अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेन का टिकट बुक कराने में लंबी वेटिंग दिखाई दे रही है तो परेशान ना हों। ट्रेन के टिकट से भी कम पैसे खर्च करके आप हवाई सफर कर सकते हैं। जयपुर से दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, कोलकाता और पुणे सहित कई प्रमुख मार्गों पर सफर के लिए विभिन्न एयरलाइंस ने हवाई टिकट को कुछ दिनों के लिए सस्ता कर दिया है। एयरलाइंस कंपनियों की ओर से लो-फेयर लागू किया गया है जिसके कारण विभिन्न शहरों तक जाने का किराया काफी कम हो गया है। ट्रेन के एसी कोच और हवाई जहाज में सफर करने के किराये में ज्यादा अंतर नहीं है। कई रूट पर तो ट्रेन के टिकट से भी कम पैसे में हवाई सफर का आनंद लिया जा सकता है।
15 से 20 फीसदी की कमी
एयरलाइंस की ओर से लो-फेयर प्लान लागू किए जाने के बाद किराए में 15 से 20 फीसदी तक की कमी हो गई है। फिलहाल यह किराया जून के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक लागू रहने की संभावना है। इसके बाद एयर कंपनियां अपना प्लान बदलने का ऐलान कर सकती हैं। जयपुर से दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता और पुणे जाने के किराए में काफी कमी कर दी गई है। जिन रूट पर फ्लाइट की संख्या ज्यादा है, वहां किराए में ज्यादा छूट दी गई है। ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाली वेबसाइट मेक माय ट्रिप पर यात्री बड़ी तेजी से टिकट बुक भी करा रहे हैं क्योंकि वहां पर सभी रूट का किराया दिया गया है और बुकिंग भी की जा रही है।
रेलवे और हवाई सफर का किराया यहां देखें
जयपुर से… एयरलाइंस का किराया ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच का किराया
दिल्ली 1281 से 2066 रुपए, 1640 रुपए (वंदे भारत ट्रेन)
मुंबई 3328 से 3586 रुपए, 3545 से 3840 रुपए
चंडीगढ़ 3698 से 7668 रुपए, 2810 रुपए वंदे भारत ट्रेन में
अहमदाबाद 3518 से 3649 रुपए, 2850 रुपए राजधानी एक्सप्रेस में
चेन्नई 5245 से 7359 रुपए, 5285 रुपए जयपुर चेन्नई एक्सप्रेस में
कोलकाता 5923 से 6423 रुपए, 4185 रुपए हावड़ा सुपरफास्ट में
पुणे 4350 से 4898 रुपए, 3820 रुपए जयपुर पुणे एक्सप्रेस में
जानिए क्यों लागू किया गया लो-फेयर प्लान
इन दिनों रेलवे के कई प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है। इसके चलते कई ट्रेनें बंद हैं और कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। ऐसे में जो ट्रेनें चल रही है उनमें टिकट बुक करने के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट क्लियर होने का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में यात्रियों को हवाई सफर की ओर आकर्षित करने के लिए विभिन्न एयरलाइंस ने लो-फेयर प्लान लागू किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को हवाई सफर कराया जा सके।