Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 5:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: अब नहीं जाएगी बेकसूरों की जान, सालभर में होगा तैयार………’NH52 पर पूरी हुई पुल की मांग……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

NH52 पर यात्रियों की सुविधा और दुर्घटना रोकने के लिए नए निर्माण कार्य हो रहे हैं. NH52 पर जयपुर ग्रामीण के चौमूं से भोजलावा-अनंतपुरा को जोड़ने वाली कट पर NHAI ने पुल निर्माण का काम शुरू कर दिया है. इससे कट पर होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगने से आसपास के लोगों को भी राहत मिलेगी. जानकारी के अनुसार पुल 1 साल में बनकर पूरा हो जाएगा. निर्माण जल्दी हो सके इसके लिए मुख्य सड़क के दोनों तरफ सर्विस रोड लगभग बनकर तैयार है. सर्विस रोड शुरू होते ही पुल निर्माण में और गति आएगी.

Health Tips: शरीर में दिखेंगे ये 5 बदलाव……..’रोजाना 30 मिनट करें वॉक…….

तीन पुलों की कुल लागत राशि 255 करोड़

आपको बता दें कि 2012 में बाइपास बनने के बाद भोजलावा कट पर हुए दुर्घटना में कई व्यक्ति जान गवां चुके हैं. स्थानीय लोग इसका लगातार विरोध कर रहे थे. इसके बाद अब NH52 पर पुल निर्माण का काम शुरू कर दिया है. करीब 40 करोड़ रुपए की लागत से यह पुल बनाया जाएगा. इसकी लंबाई 700 मीटर तथा 20 फीट ऊंचाई रहेगी. इसके अलावा जयपुर ग्रामीण के हाड़ौता व उदयपुरिया कट पर भी पुल बनाए जाएंगे. तीनों पुल निर्माण के लिए 255 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है.

उत्तर से दक्षिण राज्यों का कनेक्टिंग लिंक है NH52

NH 52 भारत के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों में से एक है. यह उत्तर में पंजाब के संगरूर से शुरू होकर दक्षिण में कर्नाटक के अंकोला तक जाता है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक को आपस में जोड़ता है. इसकी कुल लंबाई 2,317 किलोमीटर है. राजस्थान में यह राजगढ़, चूरू, रामगढ़, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर, पलसाना, रींगस, चौमू, जयपुर, बरौनी, टोंक, बूँदी, कोटा, झालावाड़, अकलेरा से होकर गुजरता है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर