Explore

Search
Close this search box.

Search

November 7, 2024 3:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: देखने लायक होगा नजारा……..’राइजिंग राजस्थान थीम पर सजा एमआई रोड……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर: दीपावली के अवसर पर जयपुर के बाजारों में रौनक अपने चरम पर होती है, खासकर चारदीवारी बाजार में, जो अपनी विशेष सजावट के लिए प्रसिद्ध है. हर साल दीपावली पर इन बाजारों को अलग-अलग थीम पर सजाया जाता है, और इस साल भी जयपुर के बाजार विभिन्न रंग-बिरंगी थीम से सजे हुए हैं. रात के समय यहां की बाजारें रोशनी में नहाई होती हैं, जिससे यह नजारा और भी अद्भुत हो जाता है. चारदीवारी के बाजारों में भव्य स्वागत द्वार बनाए गए हैं, जो एक छोर से दूसरे छोर तक चमचमाती लाइटिंग से जगमगाते हैं. हर बाजार की अपनी अलग थीम है, जिसके अनुसार लाइटिंग और सजावट की गई है.

जौहरी बाजार में इस बार अयोध्या थीम पर सजावट की गई है. यहां बड़ी चौपड़ पर 18 फीट ऊंचा एक घूमता हुआ दीपक और 36 इलेक्ट्रिक दरवाजों पर शानदार लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जो लोगों का ध्यान खींच रही है.इस बार चारदीवारी बाजारों में सजावट के लिए अनूठी थीम का उपयोग किया गया है. जौहरी बाजार को राम राज्य स्थापना की थीम पर सजाया गया है, जबकि चांदपोल बाजार में इजिप्ट के पिरामिड की आकृति का विशेष प्रवेश द्वार बनाया गया है.

Health Tips: हद से ज्यादा Stress……..’Skin को खराब कर सकता है!

रंगीन एलईडी की गई है व्यवस्था

एमआई रोड को “राइजिंग राजस्थान” की थीम पर सजाया गया है, जिसमें राजस्थान का उगता सूरज नजर आएगा. चौड़ा रास्ता में रंगीन लाइट्स से सजे सुनहरे पेड़ लगाए गए हैं, जो रात के समय बेहद आकर्षक दिखेंगे. इस सामूहिक सजावट में व्यापार संघ, नगर निगम और स्थानीय लोगों का भी सहयोग रहा है. सभी बाजारों में रंगीन एलईडी लाइटिंग का विशेष उपयोग किया गया है, जिससे हर बाजार में दीयों और लाइटिंग की खूबसूरत थीम की झलक दिखाई देगी.

लाइटिंग के साथ आकर्षक झांकियों का भी आयोजन

दीपावली पर जयपुर में हर साल विशेष झांकियों का भी आयोजन होता है, जो प्रमुख बाजारों में लोगों का आकर्षण का केंद्र बनती हैं. एमआई रोड पर विशेष रूप से 6 गेट बनाए गए हैं, जिनके पास 5-6 जगहों पर निजी शोरूम की झांकियां भी सजाई जा रही हैं. इसके साथ ही चारदीवारी बाजार के प्राचीन मंदिरों को भी खास लाइटिंग से सजाया जा रहा है. जयपुर की प्रमुख सर्किलों, चौराहों और सरकारी भवनों पर विशेष लाइटिंग से पूरा शहर रात के समय जगमगाता हुआ दिखाई देता है. 28 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे इस लाइटिंग का स्विच ऑन किया जाएगा, जिसके बाद शहर का नजारा देखने लायक होगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर