Explore

Search

October 15, 2025 5:47 am

Jaipur News: जानें नई गाइडलाइन……’अब घर बैठे निकलेगा बिजली का बिल, हर महीने करना होगा जमा, इन्हें मिलेगी छूट……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को अब हर महीने बिजली का बिल भरना होगा. ऊर्जा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के अनुसार जिन घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल अभी दो महीने का आ रहा है उनका बिल भी अब हर महीने आएगा. हालांकि, कृषि उपभोक्ताओं का इस आदेश से दूर रखा गया है और उनके बिजली बिल दो महीने का ही आएंगे. यह आदेश इसी माह के बिजली बिलों से लागू हो जाएंगे.

उपभोक्ताओं को मौके पर ही बिजली बिल जारी करने के लिए डिस्कॉम द्वारा डेवलप किए जा रहे सॉफ्टवेयर का संचालन मशीन पर किया जाएगा. इस मशीन पर निगम कर्मी द्वारा मीटर नंबर व मीटर की रीडिंग फीड करते ही सॉफ्टवेयर बिल जनरेट कर देगा. मशीन से बिल निकालकर हाथों हाथ निगम कर्मी उपभोक्ता को बिल दे सकेंगे अजमेर डिस्कॉम के अंतर्गत फिलहाल 58 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. इनमें घरेलु, कृषि, कमर्शियल व औद्योगिक सहित सभी श्रेणी के उपभोक्ता शामिल हैं. पोर्ट बिलिंग व्यवस्था शुरू होने के बाद अजमेर डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाले 17 जिलों के उपभोक्ताओं को फायदा होगा.

भगवान भोलेनाथ: नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी…….’सावन में असुविधा से बचने के लिए पहले निपटा लीजिए काम……’

अभी ये है व्यवस्था

राजस्थान के ऐसे घरेलू उपभोक्ता जिनका बिजली का उपयोग हर माह औसतन 150 यूनिट से कम होता है, उनका बिजली बिल फिलहाल दो महीने से आ रहा है. वहीं 150 यूनिट से ज्यादा बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल हर महीने आता है. लेकिन अब ऊर्जा विभाग ने नए आदेश जारी कर 150 यूनिट या उससे कम उपयोग करने वाले बिजली उपभोक्ताओं का बिल भी हर महीने जारी करने के निर्देश दिए हैं.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर