Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 6:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: जानें आज कैसा रहेगा मौसम……..’रात की ठंडी हवाओं ने बदला जयपुर का मानसून, तापमान में तेजी से गिरावट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर:- राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. इसी के चलते अभी कड़ाके की ठंड महसूस नहीं हो रही है. फिलहाल रात में हल्की ठंड महसूस हो रही है, जबकि दिन में धूप के चलते आराम है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज था. इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई. इधर, राजधानी जयपुर में सुबह और देर रात को ठंडी हवाएं चल रही चलती हैं. जिससे रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 20.2 पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में जयपुर शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

Kadha for Pollution Protection: रोज पीने से मिलेगी पूरे परिवार को राहत…….’प्रदूषण का असर खत्म कर देगा ये काढ़ा…….

मुख्य जिलों का तापमान ये रहा 

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अजमेर में 34.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 33.9 में डिग्री, जयपुर में 34.0 डिग्री, सीकर में 32.5 डिग्री, कोटा में 35.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35.0 डिग्री, बाड़मेर में 37.6 डिग्री, जैसलमेर में 36.4, जोधपुर में 37.1 डिग्री, बीकानेर में 35.6 डिग्री, चूरू में 35.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 33.7 डिग्री, माउंट आबू में 25.8 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड 

राजस्थान में कड़ाके की सर्दियों की शुरुआत होने में अभी समय 10 दिन तक का समय लग सकता है. आगामी 7-8 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान तापमान में मामूली-सी गिरावट हो सकती है. यह उतार-चढ़ाव फिलहाल एक हफ्ते तक लगा रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियां भी परेशान करने वाली हैं. राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर