Explore

Search

October 16, 2025 3:34 am

Jaipur News: दिनदहाड़े बदमाशों ने 23 लाख पर किया हाथ साफ, हुए सीसीटीवी में कैद…….’कार से रोकी बाइक……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rajasthan News: राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में दिनदहाड़े 23 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में पहले डॉक्टर सुनीत के नौकरों की बाइक को कार से रोककर उन्हें गिराया, फिर मारपीट कर कैश से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. यह वारदात राजस्थान धर्म कांटे के पास हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

प्रेग्नेंसी के दौरान टीके और जांच: मां और बच्चे के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की गाइडलाइन

कैसे हुआ वारदात को अंजाम?

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर सुनीत के दो नौकर, दयाल लोबिया और सीताराम जाट, 23 लाख रुपये लेकर मुहाना मंडी जा रहे थे. जैसे ही वे भारतमाता सर्कल के पास राजस्थान धर्म कांटे के करीब पहुंचे, एक कार अचानक उनकी बाइक के आगे आकर रुकी. बदमाशों ने बिना किसी देरी के दोनों नौकरों को धक्का देकर गिरा दिया और उन पर हमला कर दिया. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, बदमाशों ने बैग छीना और तेज रफ्तार से फरार हो गए.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई. पुलिस की सीएसटी टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है.

पहले भी हो चुकी है चोरी

गौरतलब है कि इससे पहले भी डॉक्टर सुनीत के यहां चोरी की घटना हो चुकी है, जब अज्ञात बदमाश चांदी की सिल्ली चुराकर फरार हो गए थे. पुलिस इस लूट में किसी जानकार की संलिप्तता की भी जांच कर रही है. फिलहाल, पुलिस नौकरों से गहन पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस वारदात का खुलासा होने की उम्मीद है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर