जयपुर । नगर निगम ग्रेटर की होर्डिग एवं नीलामी समिति की बैठक गुरूवार को पन्नाधाय सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा निगम का लैण्ड बैंक, निगम की विज्ञापन साईट, विज्ञापन से विभिन्न मदों में प्राप्त आय की जोनवार चर्चा एवं निगम के समस्त स्क्रेप सामान की नीलामी पर चर्चा एवं अन्य बिन्दुओं के संबंध में चर्चा की गई।
होर्डिंग एवं नीलामी समिति के चैयरमेन श्री प्रवीण कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के सदस्यों में श्री दिनेश कुमार गौड़, श्री भंवरलाल मालाकार, श्रीमती उषा टाटीवाल व श्री दिपेश मिश्रा, श्री जनार्दन शर्मा, उपायुक्त राजस्व, श्री अरविन्द सैनी, श्री महेन्द्र मीणा पटवारी, श्री अजय कुमार राजस्व अधिकारी, सदस्य सचिव समिति इत्यादि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
होर्डिंग एवं नीलामी समिति द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया की कितनी विज्ञापन साईट्स नीलामी की जा चुकी है एवं कितनी नीलामी से शेष है और कब से है तथा उनसे होने वाली वार्षिक आय की सूचना एवं साईज से अतिरिक्त अधिक साईज के विज्ञापन, होर्डिंग साईट के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु होर्डिंग शाखा को निर्देशित किया गया गार्डन, चौराहा को गोद देने हेतु संस्था, कम्पनी के सुझाव, प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया तथा प्रत्येक वार्ड पार्षद से उनके वार्ड में दो-दो विज्ञापन साईट का प्रस्ताव, सुझाव प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
