लगातार हो रही बारिश से राजस्थान में बाढ़ के हालात बन गए हैं। पटरियों पर पानी भरने के कारण ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं। कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है। पुष्कर सरोवर (अजमेर) ओवरफ्लो होने के कारण आसपास के होटल-घरों को खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उधर, ब्यावर जिले के हरिपुर रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर लालपुर क्षेत्र में भारी बारिश के दौरान ट्रैक पर पहाड़ टूटकर गिर गया। इससे वहां से गुजर रही मालगाड़ी के तीन-चार डिब्बे पटरी से उतर गए।
जोधपुर में 4 लोगों की मौत हो गई। सोमवार सुबह करीब 4 बजे जोधपुर के बोरानाड़ा इलाके में फैक्ट्री की दीवार ढह गई। इसमें 13 मजदूर दब गए, जिसमें से 3 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर है। दूसरी ओर, रविवार रात को बालेसर (जोधपुर) के गोतावर बांध में डूबने से युवक की जान चली गई। इधर, पाली के सादड़ी में परशुराम महादेव हंजावाव रपट (पुलिया के ऊपर से बहते पानी में) पर एक बाइक सवार बह गया। इसका शव तीन किलोमीटर दूर झाड़ियों में अटका मिला। ब्यावर जिले के मसूदा के बांदनवाड़ा में स्थित चारभुजा मंदिर के पास बारिश के कारण बिल्डिंग ढह गई।
सलमान फायरिंग केस में बड़ा पर्दाफाश……’कौन है यह मामा, जिसकी बात कर रहे थे शूटर और अनमोल बिश्नोई…..
ब्यावर जिले के हरिपुर रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर लालपुर क्षेत्र में पहाड़ टूटकर पटरी पर गिर गया था। वहां से गुजर रही मालगाड़ी पहाड़ी के टुकड़ों से टकराकर डिरेल हो गई।
सोमवार सुबह करीब 4 बजे जोधपुर के बोरानाड़ा इलाके में भारी बारिश के कारण फैक्ट्री की दीवार ढह गई। मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत हो गई है।