Explore

Search

December 24, 2025 4:15 pm

Jaipur News: हॉस्पिटल में छोड़कर भागे; चलती कार में शराब पार्टी कर रहे थे दोस्त- जयपुर में प्रॉपर्टी बिजनेसमैन के सिर में गोली लगी, मौत!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर स्टेट हाईवे पर गुरुवार रात गोली लगने से प्रोपर्टी कारोबारी की मौत हो गई। बिजनेसमैन गुरुवार रात अपने तीन दोस्तों के साथ चलती कार में शराब पार्टी कर रहा था।

इस दौरान बिजनेसमैन को गोली लग गई। दोस्त ही युवक को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने बिजनेसमैन को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद तीनों मौके से भाग निकले। पुलिस ने दो साथियों को राउंडअप कर लिया है, तीसरे साथी की तलाश की जा रही है।

थानाधिकारी हरदयाल मीना ने बताया कि गोली लगने से जमवारामगढ़ (जयपुर) की खसानों की ढाणी लाली निवासी मुकेश गुर्जर (26) पुत्र भौरी लाल की मौत हो गई।

गुर्जर प्रॉपर्टी बिजनेसमैन था। गुरुवार रात को सिर में गोली लगने पर मुकेश को लहूलुहान हालत में कार सवार दोस्त SMS हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे।

एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शव रखा गया है।

किरेन रिजिजू ने किया पलटवार: ‘प्रोटेम स्पीकर पर फैसला परंपरा के खिलाफ’, बोले जयराम रमेश….

गोली कैसे चली, पुलिस कर रही जांच

गुरुवार रात को प्रॉपर्टी कारोबारी मुकेश अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने निकला था। आंधी स्टेट हाईवे पर चारों दोस्त चलती कार में शराब पार्टी कर रहे थे।

शराब पार्टी के दौरान चली गोली मुकेश गुर्जर के सिर में लगी। गोली किसने मारी और कैसे चली इसकी जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार हॉस्पिटल प्रशासन रात करीब तीन बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी थी।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर