Explore

Search

October 8, 2025 12:55 pm

Jaipur News: 48 घंटे के अंदर मुआवजे के लिए करें इस टोल फ्री नंबर पर कॉल, फिर होगा ऐसा…….’बरिश से फसल हो गई है खराब……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बीते दिनों बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इस कारण किसान बहुत परेशान हैं. ऐसे में किसान होने वाले नुकसान से बचने के लिए फसल बीमा योजना की मदद ले सकते हैं. इस योजना के तहत प्राकृतिक रूप से अगर खेतों में खड़ी फसल खराब होती है, तो किसानों को सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाता है. ऐसे में अभी जयपुर, चूरू, भरतपुर, सीकर कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है, इससे किसानों की फसल खराब हो गई है. जयपुर के कई इलाकों में तो गेहूं और जौ की फसल काली पड़ गई है. ऐसे में किसान फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें क्या करना होगा, चलिए जानते हैं.

Menstrual Cycle: ये कारण हो सकते हैं! क्या आपको पीरियड्स के दौरान थकान और कमजोरी महसूस होती है……

इन टोल फ्री नंबर पर करनी होगी कॉल 

आपको बता दें, कि फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 48 घंटों के अंदर खराब फसल की सूचना बीमा कंपनी को देनी होगी. इसके लिए वे टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस योजना में उन्हीं किसानों को फायदा मिलेगा, जिन्होंने पीएम फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन किया था और प्रीमियम का भुगतान किया है. जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रखा उसे सरकार द्वारा फसल खराब का कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा.

ये है प्रक्रिया

योजना में शामिल होने के लिए बैंक खाते और आधार कार्ड को लिंक होना जरूरी है. फसल खराब की सूचना के बाद पटवारी मौके पर पहुंच कर खराब फसल की रिपोर्ट तैयार करता है. इसके बाद वह रिपोर्ट जिला कृषि विभाग को भेजी जाती है, फिर कृषि विभाग द्वारा तय मापदंड के आधार पर किसानों के खाते में खराब फसल का मुआवजा दिया जाता है. इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आप फसल बीमा योजना के पोर्टल https://pmfby.gov.in पर भी जा सकते हैं, और व्हाट्सएप नंबर 7065514447 पर मैसेज करके भी इस योजना के बारे में जानकारी ली जा सकती है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर