Explore

Search

November 13, 2025 6:31 pm

Jaipur News: तीन जगहों पर बनेंगे फ्लाइओवर, 2 जगहों पर सर्विस लेन बनाने की तैयारी………’जयपुर-देवली हाईवे पर हादसे वाले 5 ब्लैक स्पॉट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर से टोंक-देवली के लिए बने 4 लेन हाईवे पर मौजूद 5 ब्लैक स्पॉट को ठीक करने का काम अगले साल से शुरू होगा। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इन पांच ब्लैक स्पॉट में से 3 पर फ्लाई ओवर, जबकि दो पर सर्विस लेन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य ने बताया- जयपुर जिले की सीमा में दो जगहों पर, जबकि टोंक जिले की सीमा में तीन जगहों पर इस हाईवे पर ऐसे कट और मोड़ हैं। जहां रोड एक्सीडेंट ज्यादा होते है। इन एरिया को एनएचएआई ने ब्लैक स्पॉट की सूची में शामिल किया है।

इन ब्लैक स्पॉट पर एक्सीडेंट की आशंकाओं को खत्म करने के लिए यहां फ्लाई ओवर और सर्विस लेन बनाने की प्लानिंग की है।

Health Tips: आज से ही अपना लें एक्सपर्ट्स के बताए ये खास टिप्स……..’बच्चों में बनी रहती हैं पेट से जुड़ी समस्याएं……

यहां बनेंगे फ्लाइओवर

एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक जयपुर में बीलवा कट और चाकसू कट पर फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इन फ्लाईओवर का काम अगले साल जनवरी-फरवरी से शुरू होगा। ये फ्लाइओवर करीब 500 से 600 मीटर लम्बे होंगे। इनको पूरा करने में करीब 16 से 18 माह का समय लगेगा।

इसके अलावा टोंक में ललवाड़ी चौराहे और वैष्णो देवी मंदिर, आरटीओ मोड़ पर सर्विस लेन बनाई जाएगी। इन दोनों ही स्पॉट पर भी ट्रेफिक सीधे आकर हाईवे पर मर्ज हो रहा है। इस कारण यहां गाड़ियों के स्पीड कम होने की समस्या आती है और कई बार तेज आती गाड़ियों से दुर्घटना भी हो रही है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर