पिता ने बेटी के लापता होने की रिपोर्ट आमेर थाने में दी थी
SHO (आमेर) अंतिम शर्मा ने बताया- बच्ची का नाम मिष्ठी था। उसके पिता अनंत मंडल एयरफोर्स में लांस नायक हैं। फिलहाल उनकी पोस्टिंग जोधपुर में है। अनंत ने शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे आमेर थाने में रिपोर्ट देकर बेटी के लापता होने की सूचना दी थी।
काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली थी
अनंत मंडल (मृतक बच्ची के पिता) शुक्रवार को पत्नी और बेटी के साथ जयपुर घूमने आए थे। सुबह से ही आमेर में घूम रहे थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मावठा के पास घूम रहे थे। इसी दौरान अनंत अपनी पत्नी से बात करने लगे थे। मिष्ठी हाथ छुड़ाकर तालाब के पास चली गई थी। उसके बाद से वह लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली है। उसकी फोटो पूरे शहर के पुलिस थाने को भेजी गई। परंतु कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले
पुलिस ने तालाब के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उसमें मिष्ठी तालाब तक जाती हुई दिख रही है। उसके बाद का फुटेज नहीं था। पुलिस ने मौका मुआयना किया। यह आशंका हुई कि बच्ची तालाब में गिर गई होगी। पुलिस ने शाम करीब साढ़े चार बजे सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ से सर्च कराया।
17 लोगों की टीम खोजने में जुटी थी
17 लोगों (सिविल डिफेंस के 7 लोगों को मिलाकर) की टीम ने अंधेरा होने तक बच्ची को तलाशा। परंतु सफलता नहीं मिली। एसडीआरएफ टीम इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे फिर से टीम को तालाब में उतारा गया। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद करीब साढ़े आठ बजे बच्ची का शव तालाब से निकाला गया। शव को एसएमएस की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिवार वालों की स्वीकृति के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।