Explore

Search

December 23, 2024 4:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: कांग्रेस ने मदन दिलावर का जवाब सुनने से किया इंकार…….’आदिवासियों के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने कोटा के विद्यालय भवन में कक्ष के निर्माण को लेकर सदन में सवाल लगाया था, जिसका जवाब देने के लिए मदन दिलावर खड़े हुए। तभी कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति करते हुए कहा जब तक वह आदिवासियों के अपमान के मुद्दे पर सदन में सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मानते तब तक उनका जवाब नहीं सुना जाएगा। हालांकि मंत्री दिलावर जवाब देने के लिए खड़े रहे। इस पर कांग्रेस विधायक विरोध करते रहे। माफी की मांग करते हुए जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए वेल की तरफ आने लगे। वहीं, दिलावर अपना जवाब पढ़ते रहे।

Kedarnath Temple: थोड़ी देर के लिए थम गईं श्रद्धालुओं की सांसें; केदारनाथ में ग्‍लेशियर टूटने से आया एवलांच…

ये था मामला

गौरतलब है कि पिछले दिनों मदन दिलावर ने आदिवासियों के हिंदू होने को लेकर एक बयान दिया था। अपने बयान में उन्होंने कहा था कि ‘जिन्हें अपने हिंदू होने पर शक है वो अपना DNA टेस्ट करवा लें।’ इसके बाद बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने मदन दिलावर के बयान का विरोध करते हुए जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना दिया था। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए विधानसभा में मदन दिलावर से की माफी की मांग की है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर