Jaipur News: जयपुर शहर में अब ई-रिक्शा ट्रैफिक जाम का कारण नहीं बनेंगे. परिवहन विभाग के प्रस्ताव पर जिला कलेक्टर ने अधिसूचना जारी कर दी है. अब जयपुर में पुलिस थानों के क्षेत्र के मुताबिक ई-रिक्शा संचालित होंगे. परकोटे में अक्सर ट्रैफिक जाम का कारण बनने वाले ई रिक्शा अब केवल निर्धारित जोन में ही संचालित हो सकेंगे. जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इसे लेकर एक अधिसूचना जारी कर दी है.
शहर में बनाए गए 5 जोन
अधिसूचना के मुताबिक जयपुर शहर को पुलिस के डीसीपी कार्यालयों के मुताबिक 5 जोन में बांटा गया है. इसके अलावा जयपुर मेट्रो के स्टेशनों पर आवागमन के लिहाज से भी एक अतिरिक्त जोन बनाया गया है. इस तरह जयपुर शहर में कुल 6 जोन में अधिकतम 40000 ई रिक्शा संचालित हो सकेंगे. प्रत्येक जोन के लिए कलर कोड निर्धारित किया गया है. वहीं, जयपुर शहर में कुल 11 मार्गों पर ई रिक्शा का संचालन निषिद्ध रहेगा.
Public Holiday: जानिए क्यों? खुशखबरी 7-8 सिंतबर को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और दफ्तर……
इस तरह जयपुर शहर में चलेंगे ई-रिक्शा
– जोन 1 जयपुर उत्तर डीसीपी कार्यालय के 9 थाना क्षेत्र शामिल
– इनका गुलाबी कलर कोड होगा, 8500 ई रिक्शा चलेंगे
– जोन 2 जयपुर पूर्व डीसीपी कार्यालय क्षेत्र में 13 पुलिस थाने शामिल
– हल्का हरा कोड, 7500 ई रिक्शा चलेंगे
– जयपुर सेंट्रल के जोन 3 में 12 थाना क्षेत्र शामिल
– 7500 ई रिक्शा चलेंगे, आसमानी रंग होगा इनका कलर कोड
– जयपुर दक्षिण डीसीपी के जोन 4 में 7 थाना क्षेत्र शामिल
– 8500 ई रिक्शा चलेंगे, केसरिया रंग होगा इनका कलर कोड
– जयपुर पश्चिम डीसीपी के जोन 5 में 11 पुलिस थाने शामिल
– 7500 ई-रिक्शा चलेंगे, हल्का पीला होगा कलर कोड
– जयपुर मेट्रो के स्टेशनों के क्षेत्र में सफेद कलर कोड, 500 ई-रिक्शा चलेंगे
परिवहन विभाग जारी कर सकता है गाइडलाइंस
बता दें कि शहर में ई-रिक्शा संचालन को लेकर जल्द ही परिवहन विभाग की तरफ से विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जा सकती है. बताया जा रहा है कि गाइडलाइंस जारी होने के बाद प्रत्येक ई रिक्शा संचालक को निर्धारित जोन के कलर कोड का बैज लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही सीमा क्षेत्र का अतिक्रमण भी नहीं कर सकेंगे.
इन क्षेत्रों में ई रिक्शा पर रोक
-रामनिवास बाग से लेकर जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर जवाहर सर्किल तक
– टोंक रोड पर रामबाग सर्किल से लक्ष्मी मंदिर सिनेमा तक
– गांधीनगर मोड़ से जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर स्थित गांधी सर्किल तक
– जनपथ रोड, भवानी सिंह रोड, पृथ्वीराज रोड
– सीकर रोड पर खासा कोठी से रोड नंबर 14 तक
– कालवाड रोड चोमू सर्किल से 200 फीट बाईपास पुलिया तक
– सिरसी रोड से 200 फीट बाईपास सिरसी पुलिया तक रोक