Explore

Search

October 16, 2025 2:07 pm

Jaipur News: CM भजनलाल करेंगे उद्घाटन………’26 अक्टूबर को जयपुरवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजधानी जयपुर को भजनलाल सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 26 अक्टूबर को नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट पर जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही है। जिसके बाद 27 अक्टूबर से एयरपोर्ट टर्मिनल 1 से फ्लाइट का संचालन शुरू हो जाएगा। वहीं, 27 अक्टूबर से ही देश-विदेश के सभी एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल लागू हो जाएगा।

Health Tips: हद से ज्यादा Stress……..’Skin को खराब कर सकता है!

विदेश जाने वाले यात्रियों को होगा फायदा

जयपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 पर फ्लाइट का शुरू होने से विदेश जाने वाले यात्रियों का आवागमन सुगम होगा। इसके अलावा पार्किंग जैसी समस्या का भी समाधान बड़े पैमाने पर होगा। टर्मिनल-1 की बिल्डिंग की यात्री क्षमता 15 लाख सालाना होगी। खास बात यह है कि इस टर्मिनल के बाद यात्री अपनी सुविधा के अनुसार हवाई यात्रा के बाद तुरंत जल्दी से इस टर्मिनल के जरिए दूसरी हवाई यात्रा पर जा सकता है।

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाले दिनों में फ्लाइट्स के संचालन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। टर्मिनल 1 के उद्घाटन के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना संचालित होने वाली फ्लाइट्स आंकड़ा 70 को छू जाएगा। यह बदलाव 27 अक्टूबर से लागू होंगे। विंटर शेड्यूल में इस बार फ्लाइट संचालन की संख्या बढ़ जाएगी। दरअसल, अभी जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 65 फ्लाइट संचालित होती हैं।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर