जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार प्रसार के बीच जयपुर शहर के बीजेपी सांसद रामचरण बोहरा को जान से मारने की धमकी दी गई है. सांसद रामचरण बोहरा को यह धमकी उनकी ऑफिशियल ईमेल आईडी पर दी गई है. इस धमकी में कहा गया है कि रास्ते में जहां मिलोगे, वहीं मार देंगे. यह धमकी अरविंद कुशवाहा के नाम से आई है. सांसद बोहरा के निजी सहायक अरुण शर्मा ने इस मामले में जवाहर सर्किल थाने में दर्ज रिपोर्ट करवाई है.
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
पुलिस के अनुसार सासंद को यह धमकी उनकी ऑफिशियल ईमेल आईडी पर अरविंद कुशवाहा के नाम से आई हुई ईमेल के जरिये दी गई है. सांसद के निजी सहायक ने इस संबंध में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कौन है जो सांसद रामचरण बोहरा को अपना दुश्मन मान रहा है और इसके पीछे क्या कारण हैं.
बोहरा इस बार चुनाव मैदान में नहीं हैं
बोहरा गत दस बरसों से जयपुर शहर से सांसद हैं. वे इस बार चुनाव मैदान में नहीं हैं. बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काटकर मंजू शर्मा को दिया है. बोहरा इन दिनों लोकसभा चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. जयपुर शहर और ग्रामीण दोनों लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रेल को मतदान होना है. ऐसे हालात में सांसद को जान से मार देने की धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है.