जयपुर में गवर्नमेंट टीचर के पद पर जॉब लगाने का झांसा देकर 6.50 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। शातिर ने राजस्थान सरकार के मंत्रियों व अधिकारियों में सीधे सेटिंग होना बताया। फॉर्म भरकर वॉट्सऐप पर भेजने को कहा था। जवाहर नगर थाने में पीड़ित ने आरोप.
हेड कॉन्स्टेबल रामबाबू ने बताया- जवाहर नगर निवासी महेन्द्र कुमार महावर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिचित होने के कारण आरोपी सतीश से बातचीत होती रहती थी। बातचीत के दौरान आरोपी सतीश के पूछने पर महेन्द्र ने बताया- उसकी पत्नी बीए, बी.एड कर रखी है। पत्नी की एजुकेशन का पता चलने पर आरोपी ने कहा कि जनवरी-2021 में टीचर की वैकेंसी निकली है। तुम्हारी पत्नी का फॉर्म भरवाकर मुझे वॉट्सऐप कर देना। राजस्थान सरकार के मंत्रियों व अधिकारियों में सीधे सेटिंग है। सरकारी टीचर की नौकरी लगवा दूंगा।
नौकरी नहीं लगने पर टालमटोल करता रहा
नौकरी लगवाने के बदले 6.50 लाख रुपए लगना बताया। विश्वास में लेकर सरकारी नौकरी लगवाने के एवज में आरोपी ने उससे रुपए ले लिए। लम्बे समय तक नौकरी नहीं लगने पर टालमटोल करता रहा। रुपए वापस लौटाने का दबाव बनाने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने जवाहर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
