Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: जून से अब तक कर रहे इतंजार90 लाख पेंशनधारियों की पेंशन बंद, 3 महीने से नही आई 3000 करोड की पेंशन……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर-राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा योजना 3 महीने से बंद है. पेंशनधारियों को महीनों पेंशन नहीं मिलने योजना ठप हो गई. पेंशनधारियों को हर महीने पेंशन का इंतजार रहता है,लेकिन खातों में पेंशन की राशि नहीं आने से उनकी मुश्किले बढ गई है. देखे

पेंशन की योजना ठप

पेंशन योजना वृद्धजनों,दिव्यांगजनों,विधवा महिलाओं के लिए एक ऐसा सहारा है बन गई,जिससे इनका जीवन आसान हो गया.लेकिन 3 महीने से पेंशन योजना पूरी तरह से ठप पडी है.राज्य में 90 लाख पेंशनधारियों की 3000 करोड की पेंशन अटक गई है.जून,जुलाई अगस्त की पेंशन का अब तक इंतजार किया जा रहा है.वृद्धजन,विधवा,दिव्यांगों के खातों में पेंशन नहीं आ रही है.सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का कहना है कि जल्द ही पेंशनधारियों की पेंशन जारी होगी.बजट की कोई कमी नहीं है.

आमिर खान के सामने बिफरीं एक्ट्रेस…….’सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद PTSD, डिप्रेशन में थीं रिया चक्रवर्ती…

पेंशनर्स की श्रेणी-लाभार्थियों की संख्या-कब से अटकी

वृद्धजन=59,84,211=जून से
दिव्यांगजन=6,42,507=जून से
एकलनारी=21,89,336 =जून से
कृषक वृद्धजन=2,14,233=जून से
कुल लाभार्थी=90,30,287= 3 महीन से

बढ़ी हुई पेंशन दो महीने ही मिली

पेंशनधारियों को इस वित्तीय वर्ष से 15 प्रतिशत बढी हुई पेंशन मिलना शुरू हुई थी.पहले न्यूनतम 1000 रूपए प्रतिमाह पेंशन मिलती थी,लेकिन सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने 15 प्रतिशत पेंशन बढाई थी. जिसके बाद अप्रैल और मई में 1150 रूपए बढाकर पेंशन दी, लेकिन इसके बाद से सामाजिक न्याय विभाग ने खातों में पेंशन ही नहीं रिलीज की. इसके बाद से तो योजना पर ब्रेक लग गया. पेंशन के लिए बिल तो बन गया,लेकिन खातों में राशि अब तक नहीं आई. ऐसे में पेंशनधारियों की समस्याएं बढती जा रही है.क्योंकि समाज में एक वर्ग ऐसा है,जिनका गुजारा पेंशन से ही चल पाता है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर