जयपुर. राजधानी जयपुर में अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट की किल्लत दूर होने वाली है. इसके लिए जयपुर सिटी बंग ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा बड़ी योजना बनाई जा रही है. इस योजना के तहत लो-फ्लोर बसों का बेड़ा बढ़ाया जा रहा है और अगले साल के लिए 475 का नई बसें शहर की सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार हो रही है.
जयपुर सिटी बंग ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड 300 सीएनजी और 175 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करेगा. जिससे जयपुर में कुल बसों की संख्या 500 के पार पहुंच जाएगी. आपको बता दें कि वर्तमान में केवल 200 बस ही चल रही है. ऐसे में जेसीटीएसएल ने बसों की खरीद प्रक्रिया को तेज कर दिया है. जनवरी में 300 सीएनजी बसों के टेंडर जारी किए जाएंगे.
इन्हें कभी नहीं करना चाहिए इग्नोर……..’डॉक्टरों ने बताए कैंसर के 17 मुख्य लक्षण…….
अभी है बसों की भारी कमी
आपको बता दें कि राजधानी की करीब 50 लाख की आबादी है. इसमें 1,500 लो-फ्लोर बसों की जरूरत है, लेकिन वर्तमान में केवल 200 बसें ही संचालित हो रही हैं. इस कमी के कारण यात्रियों को बस स्टॉप पर आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ता है. इस कमी के चलते शहर में बसों के रूटों की संख्या भी कम हो गई है. अब 35 रूटों की जगह केवल 25 रूटों पर ही बसें चल रही हैं.
ऑटो रिक्शा से दूर होगी किल्लत
बसों की कमी को देखते हुए अब ऑटो रिक्शा की संख्या बढ़ाने की योजना भी बनाई जा रही है. हाल ही परिवहन विभाग ने एलपीजी सीएनजी ऑटो रिक्शा के परमिट को बढ़ाकर 6,000 कर दिया है. इसके बाद शहर में 35,000 ऑटो रिक्शा को परमिशन दी जाएगी, जो बसों की कमी को कुछ हद तक कम करने में मदद करेंगे. जेसीटीएसएल के एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि 300 सीएनजी बसों को बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा 175 इलेक्ट्रिक बसें भी लाई जा रही हैं. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है.