Explore

Search

February 23, 2025 11:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: घर की बजाय किडनैप कर ले जा रहा था; 200 सीसीटीवी खंगालकर पकड़ा…….’ड्राइवर से परेशान युवती चलते ऑटो से कूदी, कोमा में………’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर में एक ऑटो ड्राइवर ने युवती (19) को इतना परेशान किया कि वह चलते ऑटो से सड़क पर कूद गई। युवती के सिर, चेहरे और हाथ-पैर पर गंभीर चोट आने के कारण वो कोमा में चली गई। घटना के करीब 10 दिन बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.

सांगानेर सदर थाना सीआई पूनम चौधरी ने बताया कि घटना 30 जुलाई की है। कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही 19 साल की छात्रा कोचिंग में पढ़ाई करके रात को 8.30 बजे घर लौट रही थी। वह 12 मील से वाटिका रोड सहभागिता मोड़ पर अपने घर जाने के लिए ऑटो रिक्शा में बैठी थी।

चौधरी ने बताया कि इस दौरान ऑटो में पहले से एक सवारी बैठी हुई थी। यह सवारी आगे चलकर कल्लापाला स्टैंड पर उतर गई। इसके बाद ऑटो ड्राइवर ने स्टूडेंट को उसके घर वाले मोड़ पर नहीं उतारा। ऑटो ड्राइवर युवती को परेशान करने लगा। स्टूडेंट ऑटो रुकवाने के लिए चिल्लाती रही, इस दौरान कई लोगों ने उसकी आवाज सुनी। इन्हीं लाेगों ने पुलिस को बताया कि ऑटो वाला परेशान कर रहा था। वहीं आरोपी ने भी पूछताछ में कबूल किया है कि उसने शराब पीकर स्टूडेंट को परेशान किया था।

किडनैप कर कहीं और ले जा रहा था

ऑटो ड्राइवर छात्रा को किडनैप करके ले जाने लगा। डरकर छात्रा वाटिका रोड पर चलते ऑटो से कूद गई। उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गई थी। वहीं रिक्शा ड्राइवर ऑटो सहित फरार हो गया था। लोगों ने घायल छात्रा को बेहोशी की हालत में जीवन रेखा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया।

आरोपी ऑटो ड्राइवर को सांगानेर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

200 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले

सीआई पूनम चौधरी ने बताया- परिवार की रिपोर्ट पर अज्ञात ऑटो ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। डीसीपी ईस्ट दिगंत आनंद ने सांगानेर सदर थाने की सीआई पूनम चौधरी के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया। पुलिस जांच में एक सीसीटीवी फुटेज मिला। इसमें युवती ऑटो से नीचे गिरती हुई दिखाई दी। इस पर पुलिस ने 10 दिन में आसपास लगे हुए करीब 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इलाके में निरंतर चल रहे करीब 600 से अधिक ऑटो ड्राइवरों से पूछताछ की गई।

Monsoon Health Tips: बचने के लिए कुछ टिप्स को जरूर करें फॉलो…….’दिन के समय काटते हैं डेंगू फैलाने वाले मच्छर…….

पूछताछ के दौरान आरोपी के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद आज शनिवार को फरार आरोपी ऑटो ड्राइवर विक्रम धोबी उर्फ प्यारी धोबी(30) पुत्र नंदन लाल बोबी को गिरफ्तार किया गया। वह सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर का रहने वाला है। विक्रम जयपुर में वाटिका रोड डेयरी योजना के पास गैस गोदाम के सामने सीमेंट गोदाम के ऊपर रहता है।

शराब खरीदते हुए पकड़ा गया

सीआई पूनम चौधरी ने बताया- आरोपी ने वारदात के दौरान शराब पी रखी थी। युवती के नीचे कूदने के बाद आरोपी उसे काफी देर तक देखता रहा। युवती नहीं उठी तो आरोपी मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया। घटना के बाद आरोपी ने सबसे पहले अपने ऑटो पर लगा विज्ञापन का पर्दा, मडगार्ड और गाड़ी के अंदर लगी हुई तस्वीरों को हटाया, जिससे ऑटो की पहचान नहीं हो सके।

जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन महेश नगर रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर शराब की दुकान के बाहर मिली थी। पुलिस ने उसे शराब खरीदते हुए पकड़ा। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शराब का आदी है। उसका पत्नी से झगड़ा चल रहा है। इसके कारण उसकी पत्नी उसे छोड़ कर मायके गई हुई है। घटना वाले दिन उसने गोपालपुरा से शराब पी थी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर