मुहाना थोक मंडी में आज भी आलू के दाम में गिरावट, प्याज हो रही महंगी
जयपुर। राजधानी जयपुर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना थोक सब्जी मंडी में आज सब्जियों के भाव नरम-गर्म नजर आए। जहां गाजर-मूली आज सस्ते बिके तो वहीं दूसरी ओर मटर-टमाटर के दामों में आज फिर से इजाफा दिखाई दिया। दूसरी ओर मुहाना मंडी स्थित आलू-प्याज मंडी में आज नए व पुराने आलू के दामों में गिरावट दिखी तो प्याज के दाम आज चढ़ते हुए नजर आए। लहसुन के दाम आज स्थिर रहे। मुहाना थोक मंडी में आज सब्जियों के भाव इस प्रकार रहे।
मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव
टमाटर हाइब्रिड 28 से 35 रुपए
बारीक मिर्च 35 से के 40 रुपए
शिमला मिर्च 30 से 35 रुपए
ग्वार फली 100 से 110 रुपए
खीरा पॉलीहाउस 16 से 18 रुपए






