राजधानी जयपुर में मेट्रो विस्तार का रास्ता साफ हो गया है. प्रदेश की भजनलाल सरकार अब मेट्रो के फेज-2 को रफ़्तार देने की तैयारी में है. इस प्रोजेक्ट के तहत मेट्रो को शहर के दक्षिणी हिस्से तक बढ़ाया जाएगा, जिससे हजारों लोगों को सीधा फायदा मिलेगा.
राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RMRCL) ने फेज-2 के पहले चरण के लिए निविदा जारी कर दी है. इस चरण में कुल 1145.14 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. करीब 11 किलोमीटर लंबे इस रूट पर 10 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. अधिकारियों का कहना है कि यह काम 34 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
OTHER NEWS- https://sanjeevnitoday.com/jdas-action-in-jaipur-illegal-colonies-on-8-bighas-in-sanganer-dadiya/





