Explore

Search

January 15, 2025 1:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur: 45 स्थानों पर घायल पक्षी संकलन एवं चिकित्सा केंद्र शुरू

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, 14 जनवरी 2024। राजस्थान जन मंच ट्रस्ट पक्षी चिकित्सालय मालवीय नगर जयपुर की ओर से अलग-अलग स्थान पर 45 घायल पक्षी संकलन एवं चिकित्सा केंद्र स्थापित किए गए हैं। वे अब  से शुरू हो गए है। कैंप 15 जनवरी तक चलेंगे।
पक्षी चिकित्सालय के संस्थापक कमल लोचन ने बताया कि प्रत्येक कैंप में वेटरनरी चिकित्सक,दवाइयां, वालंटियर आदि की व्यवस्था की गई है। सभी कैंप 15 जनवरी शाम 6:00 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे द्य इसके पश्चात स्थाई पक्षी चिकित्सालय 13-ए, प्रकृति भारतीय, कैलगिरी रोड ,मालवीय नगर जयपुर में 24 घंटे सेवाएं जारी रहेगी  द्य पक्षी चिकित्सालय द्वारा झोटवाड़ा, सुभाष चौक, मुरलीपुरा ,विद्याधर नगर, प्रताप नगर, त्रिवेणी चौराहा ,राजा पार्क अंबाबाड़ी के अलावा जयपुर से बाहर भी घायल पक्षियों की चिकित्सा हेतु संस्था द्वारा कैंप स्थापित किए गए हैं द्य आज 13 जनवरी को शाम 5:00 बजे तक 5 प्रजातियों के 124 पक्षी  अलग-अलग कैंपों पर चिकित्सा के लिए ले गए

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर