auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 4:50 am

जयपुर अग्निकांड: गैस टैंकर ब्लास्ट से हाहाकार, 11 की मौत, दर्जनों घायल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह पेट्रोल पंप के पास एक LPG ट्रक की टक्कर के बाद बड़ा हादसा हो गया. इस अग्निकांड में एक-एक कर 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. इस दौरान यात्रियों से भरी बस में भी आग लग गई. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस भयावह हादसे के बाद मचे हाहाकार में जलते हुए लोग इधर-उधर भागने लगे. जान बचाने की गुहार लगाते हुए झुलसे लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे. जिन्हें बचाने के लिए लोग अपनी जान की परवाह किए बिना दौड़ पड़े. इसी बीच घटना का एक ऐसा खौफनाक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स आग के बीच से निकल कर बचाने की गुहार लगा रहा है.

वीडियो में दिख रहे झुलसे शख्स का नाम हरलाल है, जो ट्रक में लिफ्ट लेकर जयपुर से सीकर के लिए रवाना हुआ लेकिन महज 2 मिनट बाद ही इस अग्निकांड की चपेट में आ गया. इसके बाद उसके मामा मोहनलाल उसे लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई.

चश्मदीद मोहनलाल ने पूरा मंजर बयां करते हुए कहा कि अग्निकांड से पहले वो अपने भांजे और एक अन्य साथी को सड़क पर छोड़ने के लिए गए थे. हरलाल ने जयपुर से सीकर जाने के लिए ट्रक वाले से लिफ्ट ली और उसमें बैठ गया. इसके बाद महज 500 मीटर ट्रक चला कि जोरदार धमाका हुआ और उनके भांजे के साथी राजूलाल ने उन्हें फोन करके सूचना दी.

jaipur

मोहनलाल ने बताया कि धमाके के बाद झुलसे लोग इधर-उधर भागने लगे. इनमें उनका भांजा हरलाल भी शामिल था जो बुरी तरह झुलस गया और जोर-जोर से मामा-मामा चिल्लाने लगा. उसे लोगों की मदद से मोहनलाल अस्पताल लेकर गए. वहीं उसके साथी को भी थोड़ी देर बाद एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल रवाना किया. मोहनलाल अपने भांजे के साथ ही मार्बल का काम करते थे.

‘चारों तरफ आग ही आग…

हादसे के एक और चश्मदीद सुनील ने आजतक से बात करते हुए पूरे भयानक मंजार बयां किया. चश्मदीद ने घटना के बारे में बात करते हुए बताया, “हम राजसमंद से जयपुर आ रहे थे. हमारे बस के बिलकुल पास में अचानक से ब्लास्ट हुआ. हमारे चारों तरफ आग ही आग थी और बस के अंदर भी आग आ चुकी थी.”

उन्होंने आगे बताया कि हम बाहर निकलने की कोशिश करने लगे तो पता चला कि मेन गेट लॉक है. इसके बाद हम खिड़की तोड़कर बाहर निकले. हमारे साथ 8 से 10 लोग और भी बाहर निकले. कुछ लोग अंदर ही रह गए थे और कुछ लोग जल भी गए.

jaipur

क्या है पूरा मामला

राजस्थान के जयपुर में आज (20 दिसंबर) सुबह-सुबह 6 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां एक ट्रक दूसरे एलपीजी ट्रक में जाकर टकरा गया. इस टक्कर के बाद एलपीजी ट्रक में आग लग गई और जोरदार ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट के बाद आसपास खड़ी करीब 40 गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं. आग इतनी भयावह थी कि झुलसने के कारण 11 लोगों की जलकर मौत हो गई. वहीं दर्जनों घायल हो गए. हादसे में घायल लोगों का इलाज जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में चल रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री से लेकर देश के गृहमंत्री ने तक इस हादसे पर दुख जताया

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login