जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने मंगलवार को अपनी तीसरी आवासीय योजना पटेल नगर के नाम से लॉन्च की है। इस योजना में 270 भूखंड आवंटित किए जाएंगे, जिनके लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके पहले दिन आज 180 आवेदन आ गए हैं।
रिंग रोड के नजदीक है लोकेशन
इस योजना में मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) के लिए आवास भूखंड निर्धारित किए हैं। आगरा रोड पर बन रही हेरिटेज सिटी के पास बसाई जा रही ये योजना रिंग रोड के बिल्कुल नजदीक है। आगरा रोड पर बगराना से 2.7 किलोमीटर दूर जोन-10 में खोरी-रोपाडा स्थित इस योजना में आवेदन की आखिरी तारीख 13 फरवरी है, जबकि आवेदनों की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी।
एमआईजी केटेगरी के ही कर सकेंगे आवेदन
इस योजना में जेडीए ने 76 से 120 वर्गमीटर साइज (एमआईजी ‘अ’) के 138 भूखंड है, जो आवासीय आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से आवंटित किए जाएंगे। वहीं 121 से 220 वर्गमीटर साइज (एमआईजी ‘ब’) के 132 भूखंड आवासीय आरक्षित दर का 105 फीसदी यानी 18,900 रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से आवंटित किए जाएंगे।
पहले दिन 180 से अधिक आवेदन
जेडीए की इस योजना में पहले ही दिन 180 से ज्यादा लोगों ने आवेदन कर दिए। इसमें एमआईजी ‘ए’ के लिए 115 आवेदन है, जबकि एमआईजी ‘ब’ के लिए 56 आवेदन आए है। इसी तरह जेडीए की गोविंद विहार योजना के लिए अब तक 29 हजार 751 लोगों ने आवेदन कर दिया है। वहीं अटल विहार योजना के लिए 26 हजार 64 लोगों ने आवेदन किया है।