auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 26, 2025 10:01 am

Jaipur Airport: 21% बढ़ा एयर ट्रैफिक………’25 शहरों से जुड़ा Jaipur Airport, 6 देशों से सीधी फ्लाइट…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur Airport: तरक्‍की राह पर लगातार बढ़ रहे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सफलता के पंख लग गए हैं. पहले नवंबर के महीने में लगातार तीन बार जयपुर एयरपोर्ट ने एक दिन में सर्वाधिक यात्रियों को हैंडिल करने का अपना ही रिकार्ड तोड़ा था. अब जयपुर एयरपोर्ट ने अक्‍टूबर के महीने में बीते साल की अपेक्षा 21 फीसदी अधिक यात्रियों को हैंडिल करने की उपलब्धि हासिल की है.

सीनियर एयरपोर्ट ऑफिसर के अनुसार, जयपुर एयरपोर्ट से अक्‍टूबर 2023 की अपेक्षा अक्‍टूबर 2024 में 4.97 लाख अधिक पैसेंजर ने एयर ट्रैवल किया है. इन 4.97 लाख एयर ट्रैवलर में 4.6 लाख डोमेस्टिक और 37 हजार इंटरनेशनल ट्रैवलर पैसेंजर शामिल हैं. यह बढ़ोत्‍ती बीते साल (अक्‍टूबर 2023) की अपेक्षा 21 फीसदी अधिक है. पैसेंजर की संख्‍या में यह बढ़ोत्‍तरी विश्वस्तरीय सुविधाओं और सेवाओं में यात्रियों के विश्वास को दिखाती है.

अब ये दो राष्ट्र देंगे अपना ‘सर्वोच्च सम्मान’……..दुनिया में बजा प्रधानमंत्री मोदी का डंका…….

वहीं, सितंबर 2024 की तुलना में अक्‍टूबर 2024 की बात करें तो जयपुर एयरपोर्ट के पैसेंजर ट्रैफिक में करीब 9 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. इस समयावधि के दौरान, डोमेस्टिक पैसेंजर में 9 फीसदी और इंटरनेशनल ट्रैवलर्स में 2 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी देखी गई थी.

31 डेस्टिनेशन से जुड़ा जयपुर एयरपोर्ट

सीनियर एयरपोर्ट ऑफिसर के अनुसार, इससे पिछले साल अक्टूबर की तुलना में अक्टूबर 2024 में एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम) में करीब 21 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, सितंबर 2024 की तुलना में यह बढ़ोत्‍तरी करीब 17 फीसदी है. पैसेंजर्स की संख्‍या में यह इजाफा की वजह बीते कुछ समय में जयपुर से नए डेस्टिनेशन के बीच नई फ्लाइट्स का शुरू होना है. यहां आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से 25 डोमेस्टिक सेक्‍टर और 6 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के बीच फ्लाइट ऑपरेशन किया जा रहा है.

17 नवंबर को भी बना था रिकार्ड

यहां आपको बता दें कि 17 नवंबर 2024 को भी जयपुर एयरपोर्ट ने नया रिकार्ड बनाया था. इस दिन, जयपुर एयरपोर्ट से अब तक के इतिहास में सबसे अधिक पैसेंजर्स ने एयर ट्रैवल किया था. 17 नवबंर को जयपुर एयरपोर्ट से एयर ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स की संख्‍या 20,160 थी. इसमें डोमेस्टिक पैसेंजर्स की संख्‍या 18615 और इंटरनेशनल पैसेंजर की संख्‍या 1,116 थी. इस दिन, जयपुर एयरपोर्ट से कुछ 141 फ्लाइट ऑपरेट की गई थीं, जिसमें 131 घरेलू और 10 इंटरनेशनल फ्लाइट शामिल थीं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login