Explore

Search

October 8, 2025 9:15 am

भारत की धमाकेदार बढ़त: वेस्टइंडीज 92/6, जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत जडेजा का जलवा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score| भारत बनाम वेस्टइंडीज, मैच लाइव स्कोर: आधी मेहमान टीम आउट, भारत को 5 विकेट की तलाश; वेस्टइंडीज का लाइव स्कोर 89/5

IND vs WI 1st Test Day 3 Live Cricket Score, India vs West Indies 1st Test Live Score Online Today Match, Bharat Banam West Indies Aaj Ke Match Ka Live Score (भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन पहली पारी में 162 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने विशाल बढ़त हासिल कर ली है। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

IND vs WI 1st Test Day 3 Live Cricket Score, India vs West Indies 1st Test Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे अहमदाबाद टेस्ट का आज तीसरा दिन है। पहले दो दिन के खेल के बाद भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 162 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बना लिए थे। अब तीसरे दिन से पहले ही भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी।

भारत के लिए केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा ने शतकीय पारियां खेलीं। रविंद्र जडेजा दूसरे दिन खेल खत्म होने तक 104 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं वाशिंगटन सुंदर भी 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत की कुल बढ़त 286 रन की हो गई थी। अब तीसरे दिन भारत की नजर होगी इस मैच को पारी से जीतने पर। भारतीय गेंदबाज तीसरे दिन की शुरुआत करेंगे।

West Indies in India, 2 Test Series, 2025

India
448/5 dec (128.0)

vs

West Indies
162(44.1)89/5(32.5)

BowlingORWKT
Jasprit Bumrah *5.5160
Washington Sundar3120
BattingRB
Alick Athanaze *3870
Justin Greaves2236

Play In Progress ( Day 3 – 1st Test )
West Indies trail by 197 runs

 

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन

तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाजे, ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियर, जोहान लेन, जायडन सील्स।

12:13 (IST)4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: लंच के बाद खेल शुरू

अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। पहले सत्र में भारत ने मेहमान टीम को बैकफुट पर ढकेलते हुए 66 रन पर ही पांच विकेट गिरा दिए थे। भारत के पास 286 रन की बढ़त है और पारी की जीत की ओर टीम पूरी तरह अग्रसर है।

11:35 (IST)4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: पहले सत्र का खेल खत्म

अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन पहले सत्र का खेल अब खत्म हो चुका है। भारतीय टीम ने पहली पारी को 448 रन पर घोषित करते हुए 286 रन की बढ़त ली थी। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 66 रन पर अपने पांच विकेट गंवा चुकी है। अब भारत को जीत के लिए पांच विकेट की तलाश है। रविंद्र जडेजा अभी तक तीन विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को 1-1 सफलता मिली।

11:22 (IST)4 Oct 2025

IND vs WI: नितीश कुमार रेड्डी बने ‘सुपरमैन’, हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच; देखें Video

Nitish Kumar Reddy Stunning Catch IND vs WI: नितीश कुमार रेड्डी ने अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा है। साथ ही भारत ने इस मैच पर अपनी पकड़ को और ज्यादा मजबूत कर लिया है।
11:10 (IST)4 Oct 2025

IND vs WI: वेस्टइंडीज की आधी टीम आउट

वेस्टइंडीज की आधी टीम 46 रन के स्कोर पर आउट हो चुकी है। रविंद्र जडेजा ने अपना तीसरा विकेट लिया और शाय होप पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत ने पारी की जीत की ओर कदम आगे बढ़ा दिए है। वेंस्टइंडीज को उसे टालने के लिए 286 रन बनाने होंगे।

10:56 (IST)4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: कुलदीप यादव ने खोला विकेट का खाता

रविंद्र जडेजा के दो और मोहम्मद सिराज के एक विकेट के बाद अब कुलदीप यादव ने भी अपना खाता खोल लिया है। उन्होंने एक बेहतरीन गेंद पर मेहमान टीम के कप्तान रॉस्टन चेज को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज को 35 के स्कोर पर ही चौथा झटका लग गया है। 286 रन से पिछड़ी कैरेबियाई टीम इस विकेट के पारी की हार की ओर बढ़ती नजर आई।

10:48 (IST)4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: रविंद्र जडेजा का जादू जारी

रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज को मुश्किल में डाल दिया है। भारतीय टीम को जडेजा ने तीसरी सफलता दिलाई। इस पारी में यह उनका दूसरा विकेट था। उन्होंने ब्रेंडन किंग को स्लिप के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा। वेस्टइंडीज का स्कोर 34/3

10:20 (IST)4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: रविंद्र जडेजा ने दिया दूसरा झटका

रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। पहली पारी में उन्हें विकेट नहीं मिला था लेकिन दूसरी पारी के 11वें ओवर में ही उन्होंने सफलता हासिल कर ली। जडेजा ने जॉन कैम्पबेल को 14 रन पर वापस पवेलियन भेजा और शॉर्ट लेग पर खड़े साई सुदर्शन ने उनका कैच पकड़ा। वेस्टइंडीज का स्कोर 24/2

10:06 (IST)4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: तेजनारायण चंद्रपॉल बने सिराज का शिकार

आखिरकार मोहम्मद सिराज ने पारी के 8वें ओवर में भारत को पहली सफलता दिला दी है। तेजनारायण चंद्रपॉल को उन्होंने 8 रन पर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। नितीश कुमार रेड्डी ने शानदार कैच पकड़ा और वेस्टइंडीज का स्कोर 12/1

10:00 (IST)4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: पेसर नहीं निकाल पाए विकेट

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पहले 6 ओवर में वेस्टइंडीज का विकेट नहीं निकाल पाए। सातवें ओवर में बुमराह की जगह रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने आ गए हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर 12/0

09:53 (IST)4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: वेस्टइंडीज की धीमी शुरुआत

वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में धीमी शुरुआत की है लेकिन शुरुआती 5 ओवर में टीम अपने विकेट बचाने में कामयाब रही है। 5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने 7 रन बनाए। ओपनर कैम्पबेल और चंद्रपॉल क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से बुमराह और सिराज लगातार अपनी आग उगलती गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं।

09:35 (IST)4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: तीसरे दिन का खेल शुरू

भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने पहले ही पारी घोषित करते हुए 286 रन की कुल बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज की टीम ने दिन की शुरुआत करते हुए अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की। वेस्टइंडीज का स्कोर 1/0

09:21 (IST)4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: भारत ने घोषित कर दी पारी

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही पारी घोषित करने का फैसला किया है। यानी भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 286 रन की ही रहेगी। भारत के लिए रविंद्र जडेजा 104 रन बनाकर नाबाद रहे। अब तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज खेल का आगाज करेंगे और वेस्टइंडीज को पारी की हार टालने के लिए पहले 286 रन बनाने होंगे।

08:35 (IST)4 Oct 2025

रोहित शर्मा बने रहेंगे कप्तान! सूर्यकुमार यादव के चयन पर चर्चा, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कैसा होगा भारत का स्क्वाड?

IND vs AUS ODI Series Team India Squad Reports: रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 से 25 अक्टूबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
07:53 (IST)4 Oct 2025

IND vs WI: अहमदाबाद में तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम?

अहमदाबाद में जारी टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश ने थोड़ी देर के लिए खेल जरूर रोका था। मगर दूसरे दिन आसमान एकदम साफ था। अब तीसरे दिन के मौसम की बात करें तो शनिवार को भी अहमदाबाद में बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं। यानी बिना किसी रुकावट के पूरा खेल देखने को मिल सकता है।

07:02 (IST)4 Oct 2025

IND vs WI 1st Test, Day 2 Highlights: रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, राहुल के शतक; भारत को मिली 286 रन की बढ़त

IND vs WI 1st Test Day 2 Highlights: वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन पहली पारी में 162 रनों पर सिमट गई थी। इसके जबाव में भारत ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 448 रन बना लिए थे और 286 रन की लीड ले ली।
07:00 (IST)4 Oct 2025

IND vs WI: कितने बजे शुरू होगा मैच?

तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। जिसमें पहला सत्र 11.30 बजे तक चलेगा और फिर लंच के बाद 12.10 पर खेल शुरू होगा। दूसरा सत्र 12.10 से दोपहर 2.10 तक चलेगा। फिर चायकाल के बाद तीसरा सत्र 2.30 से शुरू होगा।

06:57 (IST)4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: क्या तीसरे दिन खत्म होगा मैच?

भारतीय गेंदबाजों ने जिस तरह पहली पारी में वेस्टइंडीज को समेटा था उस लिहाज से देखा जाए तो भारत की मौजूदा 286 रन की बढ़त ही जीत के लिए काफी नजर आ रही है। वेस्टइंडीज की टीम ने 23 साल से भारत को टेस्ट मैच में नहीं हराया है। वहीं चौथी पारी में तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को खेलना भी मेहमान टीम के लिए चुनौती होगी। ऐसे में इसके बहुत आसार हैं कि यह मैच तीसरे दिन ही खत्म हो सकता है।

06:54 (IST)4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: भारत की बढ़त 300 के करीब

भारतीय टीम ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के 162 रनों के जवाब में अभी तक 448 रन 5 विकेट खोकर बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त 286 रनों की हो चुकी है। अब देखना होगा कि भारत कितने रन तीसरे दिन और बना पाता है। रविंद्र जडेजा 104 रन बनाकर क्रीज पर अभी भी मौजूद हैं।

 

Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर