Explore

Search

February 5, 2025 10:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

जबलपुर: पैसे दे दीजिए’ फिर जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता……….’कार से रेलवे स्टेशन पहुंची लेडी SI, पार्किंग कर्मचारी बोला- ‘मैडम!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जबलपुर. जबलपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित पार्किंग स्टैंड कर्मचारी से लेडी सब इंस्पेक्टर आरती मंडलोई ने सोमवार को मारपीट की. पार्किंग में दो दिनों से खड़ी गाड़ी का शुल्क मांगने पर सब इंस्पेक्टर नाराज हो गई. घटना का सीसीटीवी वीडियो फुटेज भी सामने आया है. इतना ही नहीं, लेडी एसआई ने जीआरपी थाने में पदस्थ पीएसआई आकांक्षा सिंह को बुला लिया और कर्मचारी की पिटाई कर दी.

जानकारी के मुताबिक बरेला थाने में पदस्थ लेडी एसआई आरती मंडलोई की कार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक के पास बने पार्किंग स्टैंड में दो दिनों से खड़ी थी. 21 अक्टूबर को जब वह अपनी गाड़ी लेने पहुंची तो पार्किंग स्टैंड में काम करने वाले सोनू नामक युवक ने उनसे 200 रुपये मांगे. यह भी कहा कि अगर आप पैसे नहीं देती तो ठेकेदार मेरी सैलरी से रुपये काट लेगा. महिला पुलिस अधिकारी ने पैसे देने से इनकार कर दिया. कर्मचारी ने एसआई की गाड़ी रोक ली.

Bigg Boss 18: नॉमिनेशन में शामिल हुए ये बड़े नाम……..’बिग बॉस के इन 7 सदस्यों पर गिरी गाज……

इतना ही नहीं, जीआरपी थाने में पदस्थ पीएसआई आकांक्षा सिंह को बुला लिया. आकांक्षा ने मौके पर पहुंचते ही सोनू के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उसे जीआरपी थाने में लाकर करीब 3 घंटे तक बिठाकर रखा. मामला दर्ज करने की भी कोशिश की. जब पार्किंग स्टैंड संचालक को इस बात की जानकारी लगी तो वह जीआरपी थाने पहुंचा और थाना प्रभारी बलराम यादव को पूरी घटना की जानकारी दी. अब वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी थाने में पदस्थ पीएसआई आकांक्षा सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. जीआरपी के अधिकारियों का कहना है कि पार्किंग स्टैंड के कर्मचारियों ने महिला पुलिस अधिकारी के साथ बदसलूकी की थी, इसके बाद विवाद हुआ. मामले में एएसपी प्रदीप शेंडे ने एसआई आरती मंडलोई से जवाब मांगा हैं, वहीं जीआरपी एसआई आकांक्षा सिंह छुट्‌टी पर चली गई हैं.

जबलपुर जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया, ’21 अक्टूबर की रात को एसआई आरती मंडलोई शासकीय काम के सिलसिले में पार्किंग में गाड़ी कर करके गई थीं. जब गाड़ी वापस लेने पहुंचीं तो वहां पर एक लड़का सोनू सिंह था, उसने अभ्रद्र व्यवहार किया. उन्होंने जीआरपी एसआई आकांक्षा सिंह को बुलाया. आरोप है कि कर्मचारी तय शुल्क से ज्यादा पैसे मांग रहा था. इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है. हालांकि कितने पैसे ज्यादा मांग रहा था, इसका उल्लेख नहीं है.’

यादव ने आगे कहा, ‘मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है. देखते है कि अगर गलत किया होगा तो कार्रवाई की जाएगी. सीनियर अफसरों का जो भी निर्देश होगा, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. ‘

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर