Explore

Search

November 14, 2025 4:34 pm

यह चीन से 5 गुना ज्यादा……’ताइवान बच्चा पैदा करने के लिए कम से कम ₹6 लाख देगा…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जन्मदर में लगातार हो रही गिरावट की वजह से ताइवान की सरकार ने सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किया है. इसके तहत ताइवान में अब बच्चे पैदा करने पर करीब 6 लाख (6700 डॉलर) दिए जाएंगे. सरकार ने इसका ऐलान किया है. जल्द ही इसे कैबिनेट से मंजूरी देकर अमल में लाने की तैयारी है.

सरकार ने आईवीएफ के सहारे बच्चा पैदा करने वाले लोगों की सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किया है. पहले सरकार की तरफ से बच्चा पैदा करने के लिए करीब 3330 डॉलर दिए जाते थे, जिसे अब 6700 डॉलर करने की तैयारी है.

ताइवान एचपीए के महानिदेशक शेन चिंग-फेन ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रस्तावित वृद्धि के तहत दूसरे से छठे उपचार के लिए सब्सिडी को पहले चक्र के स्तर तक लाया जाएगा. ताइवान में अधिकांश रोगियों को कम से कम 2 चक्र पूरा करना होता है. यानी अब बच्चे पैदा करने के लिए यहां पर मिनिमम 6700 डॉलर दिए जाएंगे.

Hair Care: एलोवेरा जेल में ये चीजें मिलाकर घर पर बनाए आयुर्वेदिक शैम्पू…..’चाहिए लंबे-घने और चमकीले बाल……

चीन से 5 गुना ज्यादा रकम देगा ताइवान

चीन की सरकार ने जनसंख्या बढ़ाने के लिए हाल ही में एक फैसला किया था. इसके मुताबिक हर चीनी को बच्चा पैदा करने के लिए 1.30 लाख रुपए देने की घोषणा की थी. चीन की सरकार का कहना था कि यह महंगाई को देखकर फैसला किया गया है.

चीन 2020 से ही प्रजनन दर को बढ़ाने में जुटा है. सालों तक चीन में एक बच्चा पैदा करने का प्रावधान था, जिसे सरकार ने हटा लिया. चीन को डर है कि 2050 तक अगर जनसंख्या में बढ़ोतरी नहीं होती है तो उसके यहां युवाओं की कमी हो जाएगी.

ताइवान के प्रजनन दर में भी गिरावट

साल 2024 में ताइवान में करीब 1 लाख 35 हजार बच्चों का जन्म हुआ, जो रिकॉर्ड न्यूनतम है. ताइवान में पिछले 9 साल से लगातार जन्मदर में गिरावट दर्ज की जा रही है. वर्ल्डमीटर के मुताबिक ताइवान की कुल आबादी 2 करोड़ 30 लाख है. यहां की कुल 20 फीसद आबादी 65 से ज्यादा उम्र की है.

ताइवान का फर्टिलिटी रेट 0.85 है, जो चीन से भी कम है. यही वजह है कि ताइवान अपनी आबादी बढ़ाने में जुटा है. ताइवान में शादी करने की उम्र भी काफी ज्यादा है.

ताइवान की चीन से सीधी दुश्मनी

ताइवान और चीन में सीधी दुश्मनी है. ताइवान खुद को स्वतंत्र देश कहता है. वहीं चीन उसे अपना गुलाम मानता है. ताइवान और चीन दोनों के बीच टकराव की स्थिति है.

अमेरिकी खुफिया सूत्रों ने हाल ही में एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें कहा गया था कि ताइवान पर चीन 2027 में कब्जे की कोशिश करेगा. वहीं चीन से लड़ने के लिए ताइवान लगातार अमेरिका से हथियार खरीद रहा है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर