देश में अधिकतर प्राइवेट और पब्लिक बैंकों के सेविंग खाते में कम से के मिनिमम बैलेंस रखना होता है। काफी बार मिनिमम बैलेंस मेंटेन न होने पर चार्ज कटता है। काफी बार लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है और मिनिमम बैलेंस कम होने पर बैंक चार्ज लेगा। चलिए जानते हैं कि कौन से बैंक में कितना बैलेंस मेंटेन करना है जरुरी।
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
एसबीआई सेविंग खाते में
अगर आपका एसबीआई में खाता हैं और आप किसी मेट्रो सिटी में रह रहे हैं तो आपको अपने खाते में मिनिमम 3 हजार रुपये रखने होंगें। छोटे शहर में 2 हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस बनाएं रखना जरुरी है। अगर आपका खाता गांव में है तो सेविंग खाते में कम से कम 1 हजार रुपये रखने होंगे।
US: सूर्यग्रहण के डर से महिला ने मिटा दिया अपना ही परिवार; पति को चाकू घोंपा, बच्चों को कार से फेंका
पीएनबी सेविंग खाते में
वहीं पीएनबी खाता शहरी और मेट्रो सिटी में हैं तो ग्राहकों को खाते में कम से कम 2 हजार रुपये रखने होंगे। वहीं गावों में सेविंग खाता रखने वालों को पीएनबी ग्राहकों को 1 हजार रुपये का बैलेंस रखना जरुरी है।
एचडीएफसी बैंक खाते में
एचडीएफसी बैंक खाता यदि शहरी और मेट्रो सिटीज में हैं तो ग्राहकों को कम से कम 10 हजार रुपये का बैलेंस रखना जरुरी है। बाकी के शहरों में 5 हजार रुपये और 2500 रुपये रखने जरुरी हैं।