auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 9, 2025 11:33 pm

Business Idea: सबको खरीदना है बेहद जरूरी……..’इस बिजनेस में हर महीने 50000 रुपये कमाएं……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अगर आप भी नौकरी से परेशान हो गए हैं। कोई कोई बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो एक अच्छा बिजनेस आइडिया (Business Idea) है। ये बिजनेस आइडिया है प्रदूषण जांच केंद्र (Pollution Testing Center) शुरू करने का। केंद्र सरकार की तरफ से मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicles Act) लागू किया गया है। जिसकी वजह से प्रदूषण जांच केंद्र (Pollution Testing Center) का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। नये मोटर व्हीकल एक्ट में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर भारी जुर्माना लगता है। ऐसे में सभी वाहन मालिकों को पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) सार्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है। इस बिजनेस को शुरू करते ही पहले दिन से ही कमाई शुरू हो जाएगी।

अगर कोई व्यक्ति ड्राइव कर रहा है और उसके पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) न होने पर जुर्माना लग सकता है। यह जुर्माने की राशि 10,000 रुपये तक हो सकती है। ऐसे में हर छोटे से लेकर बड़े वाहन को पॉल्यूशन सर्टिफिकेट लेना जरूरी होता है। कहने का मतलब ये हुआ कि 50,000 रुपये का कोई वाहन है। उसमें पॉल्यूशन सार्टिफिकेट नहीं है तो 10,000 रुपये जुर्माना लग जाएगा।

प्रदूषण जांच केंद्र से कितनी होगी कमाई?

इस बिजनेस को आप हाईवे-एक्सप्रेस वे के करीब शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में आप सिर्फ 10,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। हर महीने आपकी 50,000 रुपये तक कमाई हो सकती है। हाइवे और एक्सप्रेसवे के किनारे आसानी से रोज के 1500-2000 रुपये कमा सकते हैं।

सलमान खान का शो ऑफर होने की आई खबर………’Bigg Boss 18 में होगी इन 2 सेलेब्स की टक्कर…….

प्रदूषण जांच केंद्र का बिजनेस कैसे करें शुरू?

प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले लोकल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) से लाइसेंस लेना होगा। नजदीकी RTO ऑफिस में इसके लिए अप्लाई करना होगा। प्रदूषण जांच केंद्र पेट्रोल पंप, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के आसपास खोला जा सकता है। इसके लिए अप्लाई करने के साथ ही 10 रुपये का एफिडेविट देना होगा। लोकल अथॉरिटी से No Objection Certificate लेना होगा। Pollution Testing Center की हर राज्य में अलग-अलग फीस है। कुछ राज्यों में ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।

प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के नियम

प्रदूषण जांच केंद्र पहचान के रूप में पीले रंग के केबिन में ही खोलना होगा। जिससे उसे अलग से पहचाना जा सके। केबिन का साइज- लंबाई 2.5 मीटर, चौड़ाई 2 मीटर, ऊंचाई 2 मीटर होनी चाहिए। प्रदूषण जांच केंद्र पर लाइसेंस नंबर लिखना जरूरी है।

ये लोग खोल सकते हैं प्रदूषण जांच केंद्र 

Pollution Testing Center खोलने के लिए मोटर मैकेनिक्स, ऑटो मैकेनिक्स, स्कूटर मैकेनिक्स, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, डीजल मैकेनिक्स या फिर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) से प्रमाणित सर्टिफिकेट होना चाहिए। आपको स्मोक एनालाइजर खरीदना होगा।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login