Explore

Search

July 1, 2025 10:48 am

गीदड़ भभकी देने वाले PAK का ऐसा है खस्ताहाल……’सिर्फ 4 दिन में घुटनों पर होगा पाकिस्तान!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान की हालत खस्ता बनी हुई है. भारत को आंख दिखाने वाला पाकिस्तान खुद सड़क पर आ चुका है. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान इस समय गोला-बारूद की कमी से जूझ रहा है. युद्ध की बात करने वाले पाकिस्तान के पास महज 96 घंटे का गोला-बारूद बचा हुआ है. ऐसे में अगर भारत से युद्ध होता है तो पाकिस्तान 4 दिन ही भारत के सामने टिक पाएगा.

एक तरफ पाकिस्तान के नेता भारत को युद्ध के लिए गीदड़भभकी दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की सैन्य तैयारियों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि पाकिस्तान के पास तोपखाने में गोला-बारूद की भारी कमी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की सेना के पास केवल 4 दिनों तक युद्ध लड़ने की क्षमता है. इसके बाद गोला-बारूद की कमी के कारण उसकी सेना पहले की तरह सरेंडर कर देगी. वहीं भारत की सैन्य ताकत के सामने तो पाकिस्तान दूर-दूर तक कहीं दिखता नहीं है.

सिर्फ 4 दिन घुटनों पर पाकिस्तान!

पाक के पास 4 दिन तक युद्ध लड़ने की क्षमता है. पाकिस्तानी सेना के पास गोला-बारूद की कमी जूझ रहा है. हालत ये हो चुकी है कि पाक सेना के पास टैंकों में भरने के लिए ईंधन तक मौजूद नहीं है. M109 हॉवित्जर, BM-21 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर के लिए गोला-बारूद उपबल्ध नहीं, नई तोपें SH-15 के लिए गोला-बारूद नहीं बचा तोप और रॉकेट लॉन्चर सिर्फ शो-पीस बन कर रह गए हैं.

कैसे करें इसकी पहचान…….’हड्डियों में कैंसर के सबसे बड़े लक्षण क्या हैं……

खस्ताहालत में पाक सेना

पाकिस्तान की कंगाली दुनिया से छिपी नहीं है. किस तरीके से समय-समय पर पाकिस्तान मदद की गुहार के लिए गिड़गिड़ाते नजर आता है. इस समय भी उसकी हालत पतली हो रखी है. भारत से पंगा लेने वाला पाकिस्तान की आर्थिक हालत बहुत बुरी है. इनका विदेशी मुद्रा भंडार खत्म होने के कगार पर है.

सेना को तेल और राशन तक कम करना पड़ा है. आर्थिक हालत खराब होने के कारण पाक सेना ने कई युद्ध अभ्यास बंद कर दिए हैं. मिलिट्री व्हीकल्स में पेट्रोल-डीजल नहीं होने के कारण बंद पड़े हैं.

चीन से पाकिस्तान को उम्मीद

पाकिस्तान ने चीन से 40 VT-4 मेन बैटल टैंकों का ऑर्डर दिया है. अभी पाकिस्तान के पास 350 VT-4 टैंक हैं, लेकिन ये भारत की सैन्य ताकत के सामने कमजोर पड़ते हैं. बता दें कि भारतीय सेना के पास 1000 से ज्यादा T90 टैंक, T-72 और स्वदेशी अर्जुन टैंक हैं, जो किसी भी जमीनी जंग में पाकिस्तान को धूल चटा सकते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर