Explore

Search

December 8, 2025 12:01 am

इजराइली सेना: मारा गया हमास का आखिरी बड़ा नेता…….’जंग में इजराइल की बड़ी जीत……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इजराइली सेना हमास पर कहर बरपा रही है, पिछले कुछ दिनों में इजराइल ने हमला तेज कर दिया है. इस बीच इजराइली सेना ने दावा किया कि उसने दक्षिणी गाजा में हमास के सैन्य खुफिया प्रमुख को ढेर कर दिया. सेना ने अपने बयान में इस हमास नेता का नाम ओसामा तबाश बताया है. हालांकि अभी तक हमास ने उसकी मौत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इजराइल की माने तो ओसामा तबाश हमास के निगरानी और लक्ष्य निर्धारण यूनिट का भी प्रमुख था. इस कार्रवाई को इजराइल ने हमास के खिलाफ अपनी सैन्य रणनीति का हिस्सा बताया है. इजराइली अधिकारियों ने तबास की मौत को हमास के खुफिया अभियानों के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है.

हाल के महीनों में इजराइल ने हमास के कई वरिष्ठ कमांडरों को निशाना बनाया है, जिसे वह संगठन को कमजोर करने की कोशिश मानता है. इजराइल का कहना है कि उसका लक्ष्य हमास की सैन्य क्षमता को खत्म करना है.

ये मास्क……..’गर्मियों में बॉडी से टैनिंग हटाने में मदद करेंगे नेचुरल चीजों से बने…..

हमास के लिए बड़ा झटका

पिछले एक साल से ज्यादा समय से जारी युद्ध के दौरान तबाश की यूनिट गाजा के भीतर इजराइली सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने, आईडीएफ बलों पर हमलों के साथ ही रणनीति बनाने का काम कर रही थी. इजराइली फौज की ओर से बताया गया है कि जहजौह गाजा में हमास की सत्ता को स्थापित करने के लिए और इजरायल के खिलाफ माहौल बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

आईडीएफ और शिन बेट के एक संयुक्त बयान की माने तो तबास हमास के खान यूनिस ब्रिगेड में बटालियन कमांडर सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहा है. टाइम्स ऑफ इजराइल ने संयुक्त बयान के हवाले से कहा कि पिछले कई सालों से वह आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था.

19 जनवरी को लागू हुआ था युद्ध विराम

19 जनवरी को युद्ध विराम लागू होने के बाद हमास ने पहले चरण में 33 बंधक रिहा किए थे. बदले में इजराइल ने सैकड़ों कैदियों और बंदियों को रिहा कर दिया है, जिनमें घातक हमलों के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों से लेकर युद्ध के दौरान हिरासत में लिए गए और बिना किसी आरोप के रखे गए फिलिस्तीनी शामिल हैं. हालांकि ये समझौता पिछले 4 दिन पहले ही टूट चुका है. इजराइल लगातार हमास पर कहर बनकर टूट रहा है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर