auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 5, 2025 7:09 am

Israel Hamas War: नेतन्याहू ने मोसाद चीफ को भेजा युद्ध के मैदान……..’गाजा में कुछ होने वाला है बड़ा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इजरायल और हमास के बीच युद्ध को 15 महीने से अधिक हो चुके हैं। मगर अभी तक शांति नहीं आ सकी है। इजरायली सेना लगातार गाजा पर अलग-अलग ठिकानों पर बमबारी कर रही है। हमास के दोनों चीफ कमांडरों के मारे जाने के बाद भी आतंकियों ने अभी तक इजरायली सेना के आगे हार नहीं मानी है। ऐसे में अब इजरायल गाजा में कुछ बड़ा करने वाला है। इजरायली सेना गाजा को महाविनाश से बचने के लिए आखिरी मौका देना चाहती है।

इस बाबत अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम पर गाजा में हो रही बातचीत में प्रगति का संकेत दिया है। उन्होंने अगले चरण की वार्ता के लिए अपनी खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ के निदेशक को भी इस बातचीत के मेज पर भेजने को मंजूरी दे दी है। ताकि इजरायल-हमास युद्ध में अब शांति लाई जा सके। अब तक इजरायल-हमास युद्ध को रोकने की दिशा में इसे नेतन्याहू का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यालय ने शनिवार को इस निर्णय की जानकारी दी।

Orange Peel For Skin: संतरे के छिलके डबल हो जाएगा त्वचा का निखार!

जानें कहां होगी वार्ता

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया कतर की राजधानी दोहा कब जाएंगे, जहां इजरायल और चरमपंथी समूह हमास के बीच वार्ता हो रही है। उनकी उपस्थिति का यह मतलब होगा कि अब उच्च स्तरीय इजरायली अधिकारी वार्ता में शामिल होंगे, जिनकी आवश्यकता किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए होती है। गत 15 महीनों के युद्ध में केवल एक बार थोड़े समय के लिए युद्ध विराम पर सहमति बनी थी और वह भी लड़ाई के शुरुआती हफ्तो में। तब से लेकर अब तक अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता में कई बार वार्ता हुई लेकिन बेनतीजा रही।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login