Explore

Search

December 22, 2024 6:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Israel-Hamas: स्काईलाइन पर भी हुआ धमाका………’उत्तरी गाजा में इजरायल का बड़ा अटैक, 30 लोगों की मौत…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Israeli Strike in Northern Gaza: इजरायल और हमास के बीच चल रहा संघर्ष अब अपने चरम पर जा पहुंचा है. कल इजरायली पीएम के आवास पर बम दागे गए थे. उसके बाद इजरायल की तरफ से उत्तरी गाजा पर हमला किया गया है. इस हमले में करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है. ये हमला रविवार को उत्तरी गाजा के बेत लाहिया इलाके में किया गया है. ये हमला हमास के इलाके को टर्गेट करते हुए किया गया है. इस हमले को लेकर एक अस्पताल की ओर से सूचना दी गई है. इस हमले के कुछ समय बाद गाजा स्काईलाइन में भी धमाका हुआ, इस धमाके में करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए.

Bigg Boss 18: नॉमिनेशन में शामिल हुए ये बड़े नाम……..’बिग बॉस के इन 7 सदस्यों पर गिरी गाज……

आईडीएफ ने कही ये बात

इस हमले को लेकर इजरायली फौज आईडीएफ की ओर से स्टेटमेंट जारी की गई. इसमें बताया गया कि बेत लाहिया इलाके में मौजूद आतंकी अड्डों को निशाना बनाते हुए ये अटैक किया गया. आईडीएफ की ओर से बताया गया कि हमास की गतिविधियां तेज होता देख वहां पर अटैक किया गया है.

लंबे संघर्ष में घिरा इजरायल 

आपको बताते चलें कि इजरायल की ओर से गाजा में फौजी एक्शन पिछले एक साल से किया जा रहा है. 2023 के अक्टूबर में इजरायल के ऊपर हमास का बड़ा हमला किया गया था. हमास लगातर एक अलग फिलिस्तीनी राष्ट्र की मांग लंबे अरसे से कर रहा है. पिछले साल शुरू हुआ ये संघर्ष अब अपने चरण पर जा पहुंचा है. इसको लेकर इजरायल चारों तरफ युद्ध में शामिल है. इनमें ईरान, लेबनान, सिरिया और यमन के हूती इलाके भी शामिल हैं.

 

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर