Explore

Search

October 16, 2025 12:42 pm

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की हुई वापसी……’BCCI ने किया टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है. नए कॉन्ट्रेक्ट में कुल 34 खिलाड़ियों को जगह मिली है. बड़ी बात ये है कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की कॉन्ट्रेक्ट में फिर से वापसी हुई है. वहीं कई खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह मिली है. भारत के मेंस क्रिकेटरों का ये सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक के लिए हैं.

34 खिलाड़ी, 4 ग्रेड और कितना पैसा?

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में 34 खिलाड़ियों को 4 ग्रेड में बांटा गया है. हर खिलाड़ी को उसके ग्रेड के मुताबिक सालाना रकम BCCI की ओर से दी जाएगी. सबसे ज्यादा 7 करोड़ रुपये A+ ग्रेड के खिलाड़ियों को मिलते हैं. वहीं A ग्रेड में 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. जबकि B ग्रेड के खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये. वहीं C ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 1-1 करोड़ रुपये मिलते हैं.

अब जान लीजिए: किन फलों और सब्जियों को एक साथ स्टोर नहीं करना चाहिए…..

A+ और A ग्रेड में मिली किन खिलाड़ियों को जगह?

BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रे्क्ट के A+ ग्रेड में 4 खिलाड़ियों को जगह दी है. उसने रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को इस ग्रेड में रखा है. वहीं A ग्रेड में 6 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिसमें मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत हैं.

B ग्रेड में श्रेयस अय्यर लौटे, C ग्रेड में ईशान को मिली जगह

नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में B ग्रेड में श्रेयस अय्यर की वापसी होती दिखी है. श्रेयस के अलावा इस ग्रेड में शामिल 4 और खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल हैं.

C ग्रेड में कुल 19 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें से एक ईशान किशन हैं. ईशान किशन के अलावा इस ग्रेड में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह , प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, आकाशदीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा के नाम हैं.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर