Explore

Search

March 12, 2025 10:43 pm

IPO Market Next Week: Hyundai के साथ इन कंपनियों पर रहेगी नजर…….’इतिहास बनने वाले हफ्ते में गुलजार रहेगा मार्केट…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IPO Market Next Week: 14 अक्टूबर से जो कारोबारी हफ्ता शुरू होगा, उसमें इतिहास बनने वाला है। देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) को पछाड़ते हुए हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ (Hyundai Motor India IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। एलआईसी का 21,008.48 करोड़ रुपये का आईपीओ मई 2022 में आया था और अब करीब ढाई साल बाद हुंडई मोटर इंडिया का 27,870.16 करोड़ रुपये का आईपीओ 15-17 अक्टूबर 2024 को खुला रहेगा। इसके अलावा और भी आईपीओ से अगले हफ्ते मार्केट गुलजार रहने वाला है। कुछ तो सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे तो कुछ के शेयर लिस्ट होंगे।

IPO Market Next Week: कौन-कौन से इश्यू में पैसे लगाने का मौका?

Hyundai Motor India IPO

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया का 27,870.16 करोड़ रुपये का आईपीओ 15-17 अक्टूबर 2024 को खुला रहेगा। वहीं 8315 करोड़ रुपये का एंकर बुक 14 अक्टूबर को खुलेगा। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड प्रति शेयर 1,865-1,960 रुपये का है। पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल इश्यू के तहत इसकी पैरेंट कंपनी हुंडई मोटर कंपनी 14.2 करोड़ शेयर बेचेगी। कंपनी के एंप्लॉयीज के लिए 7,78,400 शेयर आरक्षित हैं जिन्हें 186 रुपये के डिस्काउंट पर शेयर मिलेंगे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह इश्यू फुल्ली प्राइस्ड है और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हाई इंवेंटरी की चिंता है। इसके शेयर 22 अक्टूबर लिस्ट होंगे।

Lakshya Powertech IPO

एसएमई सेगमेंट से खुलने वाला यह अगले हफ्ते पहला आईपीओ होगा। लक्ष्य पावरटेक का 49.91 करोड़ रुपये का आईपीओ 16-18 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसमें ₹171-₹180 के प्राइस बैंड और 800 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकेंगे। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 15 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। अहमदाबाद की इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी सर्विसेज कंपनी आईपीओ के तहत कंपनी सिर्फ नए शेयर जारी करेगी और यह 23 अक्टूबर को NSE SME पर लिस्ट होगा.

कहानी से संतुष्ट नहीं है पुलिस! क्या सच में गलती से लगी थी गोविंदा को गोली? नहीं मिले सही सुबूत……

Freshara Agro Exports IPO

अचार कंपनी फ्रेशर एग्रो एक्सपोर्ट्स का 75.4 करोड़ रुपये का आईपीओ 17-21 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसमें ₹110-₹116 के प्राइस बैंड और 1200 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकेंगे। इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे जो 24 अक्टूबर को NSE SME पर लिस्ट होगा।

इन IPOs में भी पैसे लगाने का मौका

अगले हफ्ते तीन कंपनियों के आईपीओ के खुलेंगे। हालांकि इसके अलावा भी कुछ कंपनियों के इश्यू खुले रहेंगे जो इस हफ्ते खुले थे। प्राणिक लॉजिस्टिक्स का 22.5 करोड़ रुपये का आईपीओ 14 अक्टूबर तक खुला रहेगा। यह 10 अक्टूबर को खुला था। इसमें 73-77 रुपये के प्राइस बैंड और 1600 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकेंगे। इसके शेयर 17 अक्टूबर को NSE SME पर लिस्ट होंगे।

IPO Listing Next Week: नए शेयरों की होगी मार्केट में एंट्री

अब बात करें मार्केट में एंट्री करने वाले नए शेयरों की तो गरुड़ा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के शेयर 15 अक्टूबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। 264 करोड़ रुपये के इसके आईपीओ के तहत 95 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। मेनबोर्ड से यह इकलौती लिस्टिंग है। वहीं एसएमई सेगमेंट में भी दो स्टॉक्स की एंट्री होने वाली है। शिव टेक्सकेम के शेयर BSE SME पर 15 अक्टूबर और प्राणिक लॉजिस्टिक्स के शेयर NSE SME पर 17 अक्टूबर को लिस्ट होंगे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

आज फोकस में

JDA NEWS: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर कार्यकारी समिति की बैठक एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर हेतु डीपीआर की जाएगी तैयार

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर