IPL 2023, RR vs LSG: राजस्थान और लखनऊ के बीच आज होगा SMS स्टेडियम में महामुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग XI

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला आज शाम को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं। अंक तालिका में राजस्थान की टीम पांच मैच में चार जीत के साथ शीर्ष पर है। वहीं, लखनऊ की टीम पांच मैच में तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होना तय है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
राजस्थान और लखनऊ हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबतक कुल दो मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों मुकाबले में राजस्थान की टीम ने लखनऊ को मात दी है। वहीं आज भी मुकाबला राजस्थान के होमग्राउंड जयपुर में होना है। ऐसे में राजस्थान का पलड़ा इस मुकाबले में लखनऊ पर भारी नजर आता है।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो इस पर औसत स्कोर 164 रन रहा है। वहीं, आंकड़े बताते हैं कि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने ज्यादा मुकाबले जीते हैं। बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मैच में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
LSG: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रणाल पांड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।
RR: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप