IPL 2023, RCB vs DC: आरसीबी के खिलाफ पहली जीत की तलाश में उतरेगी दिल्ली, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और आंकड़े

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 20वां मुकाबला आज दोपहर बाद खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3.30 बजे से खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी पिछले दो मैच हार चुकी है और उस पर भी लगातार तीसरी हार का खतरा बना हुआ है। ऐसे में इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेंगी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पिच रिपोर्ट
बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने फैसला करना चाहेगी ताकि लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सके। अभी तक इस मैदान पर खेले गए 83 मुकाबलों में से 46 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
दोनों टीमों के आंकड़े
दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली के खिलाफ बैंगलोर ने 62 प्रतिशत मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 18 मैच बैंगलोर ने और 10 मैच दिल्ली ने जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में दोनों टीमें 11 बार भिड़ चुकी हैं। बैंगलोर ने छह और दिल्ली ने चार मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
RCB: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।
DC: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, मिचेल मार्श, रिले रूसो, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप