IPL 2023, RCB vs CSK: चेन्नई और बैंगलोर के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग XI और आंकड़े
यह मैच बैंगलोर के होम ग्राउंट एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला आज शाम को चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मैच बैंगलोर के होम ग्राउंट एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। सीएसके की टीम की नजर पारी के मध्य में रन रेट बढ़ाने पर होगी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
बैंगलोर और चेन्नई के आंकड़े
अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 31 मैच हुए हैं। इन 31 मैचों में चेन्नई ने 20 मैचों में जीत हासिल की है जबकि बैंगलोर को मात्र 10 मैचों में ही जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है। वहीं, इन दोनों टीमों के बीच एक मैच ऐसा हुआ था, जिसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। इन आंकड़ों को देखने से साफ पता चलता है कि चेन्नई की टीम आंकड़ों के लिहाज से काफी आगे हैं, लेकिन आखिरी मैच में बैंगलोर को जीत हासिल हुई थी
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी करने के लिए आसान है। बल्लेबाजों के लिए इस पिच में काफी रन होंगे। स्पिनरों को बाद में मदद मिल सकती है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। शाम को बैटिंग और आसान रहेगी।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
RCB: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वैशाख विजयकुमार।
CSK: एमएस धोनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, माहीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप