IPL 2023, MI vs KKR: मुंबई और कोलकाता के बीच आज होगा महामुकाबला, जानें किस टीम का है पलड़ा भारी

नई दिल्ली। IPL 2023 का 22वां मुकाबला आज दोपहर बाद मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में 3.30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम इस मुकाबले में अपनी जीत की लय बनाए रखना चाहेगी। मुंबई 3 में से 1 मैच जीतकर अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। वहीं कोलकाता की टीम 4 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में 5वें नंबर पर है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
कौन किस पर भारी?
मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पर भारी पड़ी है। दोनों टीमों के दरमियान अब तक 31 मैच खेले गए हैं जिनमें मुंबई ने 22 और कोलकाता ने 9 मैच जीते हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि मुंबई के आगे कोलकाता की राह आसान नहीं होगी।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार देखने को मिल सकती है। हालांकि दिन में मुकाबला होने के कारण पहले बल्लेबाजी करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। 180 से ऊपर का स्कोर सुरक्षित माना जा सकता है। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
MI: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, राइली मेरेडिथ, संदीप वॉरियर।
KKR: नीतिश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप