IPL 2023, LSG vs GT: गुजरात के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने उतरेगी लखनऊ, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 30वां मुकाबला आज दोपहर बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। लखनऊ की टीम गत चैंपियन गुजरात की मेजबानी इकाना स्टेडियम में करेगी। उसकी नजर इस मैच को जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने पर होगी। दूसरी ओर, पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ हारने वाली गुजरात की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
कौन होगा आज के मैच का विजेता
इसके बावजूद कहना चाहिए कि अपने घरेलू मैदान पर केएल राहुल एंड कंपनी को होम एडवांटेज मिलता है। कुल मिलाकर आज का मुकाबला भी काफी टक्कर का है जहां कोई एक पक्का विजेता नहीं है लेकिन होम एडवांटेज को देखते हुए लखनऊ के टीम आज के मैच की संभावित विजेता हो सकती है।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
पिच रिपोर्ट
एकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान सहायता प्रदान करने के लिए जानी जाती है। यहां के पिछले आईपीएल मैचों में बल्लेबाजों के अच्छे कनेक्शन खोजने के साथ कुछ रन-फेस्ट देखे गए हैं। तेज गेंदबाजों को अपने शुरूआती स्पैल में विकेटों के लिए लक्ष्य बनाना चाहिए जब गेंद नई होगी। इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नजर आया है।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
LSG: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेंयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक।
GT: रिद्धिमान साहा (कीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप