IPL 2023, LSG vs DC: लखनऊ के खिलाफ जीत का खाता खोलने उतरेगी दिल्ली, जानें संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का पहला डबल हैडर आज खेला जा रहा है। आईपीएल 2023 के दूसरे दिन आज दो बड़े मुकाबले खेले जाने हैं। पहले मैच में पंजाब किंग्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेल रही है, वहीं दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी। दोनों ही टीमों में बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में फैंस का भरपूर मनोरंजन होगा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
आईपीएल 2023 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। यह मुकाबला लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में शाम 7.30 से खेला जाएगा। इस सीजन अपने स्टार खिलाड़ी और नियमित कप्तान ऋषभ पंत के बिना उतर रही दिल्ली कैपिटल्स के लिए चीजें खासा आसान नहीं होंगी। हालांकि, टीम के पास डेविड वॉर्नर के रूप में अनुभवी कप्तान और मिचेल मार्श व अक्षर पटेल जैसे होनहार खिलाड़ी हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केएल राहुल की कप्तानी में काफी बैलेंस और मजबूत दिख रही है।
यह खबर भी पढ़ें: लोगों के पसीने छूटे अफ्रीका के सुलेमान की हाइट नापने में, इतना लंबा टेप भी पड़ गया छोटा!
पिच रिपोर्ट
लखनऊ और दिल्ली के बीच यह मैच श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ में होगा। टी20 के लिहाज से यहां की पिच काफी बैलेंस रहती है। पिच बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित होती है। यहां अब तक खेले गए कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही है। ऐसे में टॉस यहां अहम किरदार अदा कर सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: Video: शख्स मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालकर दिखा रहा था दिलेरी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि...
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI-
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन खान, चेतन सकरिया/खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, आवेश खान, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप