IPL 2023, KKR vs GT: कोलकाता से मिली पिछली हार का बदला लेने उतरेगी गुजरात, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 39वां मुकाबला आज दोपहर बाद कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात की नजर कोलकाता से मिली पिछली हार का बदला लेने पर होगी। कोलकाता ने रिंकू सिंह के तूफानी बल्लेबाजी की मदद से गुजरात को आखिरी ओवर में हरा दिया था। रिंकू ने अहमदाबाद में यश दयाल के अंतिम ओवर में पांच छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिलाई थी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
केकेआर की टीम में जेसन रॉय, नीतीश राणा, रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज हैं और इनकी फॉर्म भी धमाकेदार रही है। दूसरी तरफ पांड्या की टीम में शुभमन गिल, डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज हैं। दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मैच होने की उम्मीद की जा सकती है। केकेआर की टीम के पास बैटिंग अच्छी है लेकिन उनको गेंदबाजी में सुधार की आवश्यकता है।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए मददगार है। गेंदबाज गति में मिश्रण करते हुए यहां रन बचा सकते हैं। मौसम में गर्मी देखने को मिलेगी। पहले खेलते हुए 180 से ज्यादा रन बनाने के बारे में सोचना होगा।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
KKR: नितीश राणा (कप्तान), एन जगदीशन, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
GT: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप