IPL 2023, GT vs RR: गुजरात और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट

दोनों के बीच मुकाबला जोरदार होगा क्योंकि ये दोनों टीमें पिछले साल की फाइनलिस्ट रही थीं।
 
IPL 2023, GT vs RR: गुजरात और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 23 वां मुकाबला आज शाम को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों के बीच मुकाबला जोरदार होगा क्योंकि ये दोनों टीमें पिछले साल की फाइनलिस्ट रही थीं। गुजरात ने राजस्थान को ही फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। पिछले साल का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था और गुजरात ने राजस्थान को सात विकेट से शिकस्त दी थी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन-तीन मैच जीते हैं। दोनों टीमों को एक-एक मैच में हार मिली है। दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतते हुए अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी।

यह खबर भी पढ़ें: जब लाखों का मालिक निकला दिव्यांग भिखारी! ...तो सच जानकर ये महसूस किया शख्स ने

पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है। बल्लेबाजों के लिए यह विकेट कफी मददगार हो सकती है और दोनों टीमों की नजर यहां पर पहले गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करने पर होगी।

यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
GT:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, राशिद खान, अलजारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल, मोहित शर्मा।

RR: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web