IPL 2023, GT vs MI: मुंबई के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने उतरेगी गुजरात, जानें संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट

गुजरात की टीम ने अब तक खेले गए छह मैचों में से चार में जीत दर्ज की है। 
 
IPL 2023, GT vs MI: मुंबई के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने उतरेगी गुजरात, जानें संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 35वां मुकाबला आज शाम को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें पिछले सत्र में एक बार भिड़ी थी जिसमें मुंबई इंडियंस ने पांच रन से जीत हासिल की थी। गुजरात को मुंबई के खिलाफ पहली जीत हासिल करने का मौका है। गुजरात के बल्लेबाजों पर बड़ा दारोमदार रहेगा। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

गुजरात की टीम ने अब तक खेले गए छह मैचों में से चार में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को 6 मैचों में से तीन में जीत नसीब हुई है। मुंबई ने तीन मैच लगातार जीते थे। पिछले मैच में मुंबई को पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार उनका प्रयास वापसी करने का रहेगा।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए आसान रहेगी। यहाँ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। पहले खेलते हुए 200 का स्कोर बनाने के बारे में सोचना होगा। 

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI 
GT:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (कीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा।

MI: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (कीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web