IPL 2023 GT vs KKR: कोलकाता के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा गुजरात, जानें संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट

इस मैदान पर ये इस सीजन का दूसरा मैच होगा। पहले मैच में गुजरात की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को बुरी तरह से मात दी थी।
 
IPL 2023 GT vs KKR: कोलकाता के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा गुजरात, जानें संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली। IPL 2023 का 13वां मुकाबला आज दोपहर बाद गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैदान पर ये इस सीजन का दूसरा मैच होगा। पहले मैच में गुजरात की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को बुरी तरह से मात दी थी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी दोनों टीमें
गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस आईपीएल के मैच में रविवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी तो उसका इरादा जीत की हैट्रिक लगाने का होगा जबकि पिछले मैच में आरसीबी को हराने के बाद केकेआर जीत की लय कायम रखना चाहेगी।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

पिच रिपोर्ट
अहमदबाद में बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है और दिन में मैच होने के कारण दोनों टीमों की नज़र पहले बल्लेबाजी करने पर होगी। स्कोरबोर्ड पर विशाल स्कोर खड़ा करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI 
GT:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अलजारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल, जोश लिटिल।

KKR: नीतिश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, रहमनुल्लाह गुरबाज़, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web