IPL 2023, CSK vs SRH: चेन्नई और हैदराबाद के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला आज शाम को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम अब तक चेन्नई को उसके होमग्राउंड पर नहीं हरा सकी है। उसकी नजर चेपक में पहली जीत पर है। दोनों टीमों के बीच चेपक में तीन मुकाबले हुए हैं और तीनों में चेन्नई जीती है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी चेन्नई
अगर दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों में प्रदर्शन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स आरसीबी के खिलाफ खेली थी। इस मुकाबले में चेन्नई ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आरसीबी के खिलाफ 8 रन से जीत दर्ज की। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 में अपना अंतिम मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई के खिलाफ खेला था। जहां टीम को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
पिच रिपोर्ट
चेपक स्टेडियम पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। यहां पर गेंदबाजी करते हुए कई स्पिनर्स ने खूब विकेट निकाले हैं। इस मैदान पर जिस टीम के पास अच्छे स्पिनर्स होंगे उसका दबदबा रहेगा। पिच पर टर्न की मात्रा ज्यादा है। हालांकि गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और इससे बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना आसान होता है।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
CSK: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह।
SRH: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप