IPL 2023, CSK vs SRH: चेन्नई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया, तीन विकेट लेने वाले जडेजा बने प्लेयर ऑफ द मैच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर महज 134 रन ही बना सकी। 
 
IPL 2023, CSK vs SRH: चेन्नई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया, तीन विकेट लेने वाले जडेजा बने प्लेयर ऑफ द मैच

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर महज 134 रन ही बना सकी। जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में तीन विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

डेवोन कॉनवे (77 नाबाद) और रितुराज गायकवाड (35) की सलामी जोड़ी के बीच 87 रन की बहुमूल्य भागीदारी की बदौलत चेन्नई ने शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से आसान जीत दर्ज की।

चेपक स्टेडियम पर सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये सात विकेट पर 134 रन बनाये। 135 रन के बौने लक्ष्य का पीछा करते हुये चेन्नई ने ठोस शुरूआत की और मात्र तीन विकेट खोकर आठ गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई ने खेल के हर विभाग में खुद को बेहतर साबित किया। चुस्त क्षेत्ररक्षण और कसी हुयी गेंदबाजी से उसने हैदराबाद के बल्लेबाजों को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया जबकि बाद में तेज मगर सधी हुयी शुरूआत कर मैच को आसानी से अपने पक्ष में कर लिया।

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

खेल का मुख्य आकर्षण चेन्नई के गेंदबाज रविन्द्र जडेजा (22 रन पर तीन विकेट) और बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की धुआंधार पारी रही। कॉनवे ने अपनी नाबाद पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि दूसरे छोर पर गायकवाड ने सूझबूझ से खेलते हुये उनका भरपूर साथ दिया। हैदराबाद के मयंक मारकंडे (23 रन पर दो विकेट) ने मध्यक्रम के दो बल्लेबाजों को सस्ते में आउट कर हालांकि मैच में कुछ देर के लिये रोमांच पैदा किया मगर वह छोटे लक्ष्य को हासिल करने के लिये चेन्नई के बल्लेबाजों को नहीं रोक सके। 

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

इस जीत के साथ धोनी की टीम छह मुकाबलों में चार मैच जीत कर अंकतालिका में राजस्थान रायल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बराबर आठ अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है वहीं सनराइजर्स ने इतने ही मैच में चार अंकों के साथ दिल्ली के बाद निचली पायदान की दूसरी टीम बन चुकी है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web