DC vs KKR: 'यह मेरे पहले टेस्ट रन जैसी थी' दिल्ली कैपिटल्स की पहली जीत पर सौरव गांगुली को याद आए पुराने दिन

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स को आखिरकार गुरुवार रात (20 अप्रैल) को आईपीएल 2023 में पहली जीत मिली। इस सीजन के पहले पांच मैच हारने के बाद दिल्ली ने बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की इस पहली जीत के बाद इस फ्रेंचाइजी के 'क्रिकेट निदेशक' सौरव गांगुली को अपने पुराने दिन याद आ गए। इसका जिक्र उन्होंने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के बाद भी किया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
गांगुली ने कहा, 'हम खिलाड़ियों के साथ कड़ी मेहनत करते हैं और उन्हें फॉर्म में वापस लाते हैं। पृथ्वी, मनीष, मिचेल मार्श.. ये सभी अहम खिलाड़ी रहे हैं और आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के साथ काफी क्रिकेट खेल चुके हैं. अब हमारे पास एक दिन की छुट्टी है और फिर हम हैदराबाद के लिए निकलेंगे। उम्मीद है कि वहां बल्लेबाजी का विकेट मिलेगा।' गांगुली ने कहा, 'मैं हार का सिलसिला तोड़कर खुश हूं। मैं वहां डगआउट में बैठा था और सोच रहा था कि यह जीत मेरा पहला टेस्ट रन बनाने जैसा है। हम आज के मैच में लकी पार्टी रहे। हमने इस मैच से पहले पूरे सीजन में अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन हमारी असली समस्या बल्लेबाजी है। हमें वापस जाकर खुद का विश्लेषण करने की जरूरत है और देखना होगा कि हम इस विभाग में कैसे सुधार कर सकते हैं। मैं जानता हूं कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार के तरीके खोजने होंगे।'
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
दिल्ली ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की
दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 के अपने छठे मैच में पहली जीत मिली है। कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इधर, दिल्ली के गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से कोलकाता की पूरी टीम महज 127 रनों पर सिमट गई। जवाब में, दिल्ली ने अच्छी शुरुआत के बाद बैक-टू-बैक विकेट गंवाए और लक्ष्य का पीछा करने के लिए आखिरी ओवर तक जाना पड़ा। दिल्ली 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल करने में सफल रही।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप